उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा लीज एरिया (कमांड एरिया) में अगर पास नक्शे का विचलन कर भवन बनाया गया तो बिजली पानी का कनेक्शन नहीं दिया जाएगा. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने टाटा स्टील को पत्र लिख कर विचलन करने वाले भवनों को किसी भी हाल में बिजली पानी का कनेक्शन नहीं देने का निर्देश दिया है. इससे पूर्व तक बिना अक्षेस की अनुमति के ही टाटा स्टील द्वारा पानी-बिजली भी दिया जा रहा है. अब जेएनएसी के अनुमति के बाद ही भवनों को बिजली पानी का कनेक्शन टाटा स्टील (जुस्को) देगी. कहने का तात्पर्य कि अब टाटा लीज एरिया में भवनों का नक्शा पास भी जेएनएसी करगा और पास नक्शे के अनुरुप भवन बना या नहीं इसकी पुष्टि भी जेएनएसी करेगा उसके बाद ही मूलभूत नागरिक सुविधा जैस बिजली पानी सिवरेज का कनेक्शन आदि उक्त भवन में दिया जाएगा.
कंपनी लैंड डिपार्टमेंट के हेड को लिखा पत्र
जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट के हेड को पत्र लिखा है. पत्र में जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र के अंतर्गत अवैध या नक्शा विचलन कर बनाए जा रहे भवनों में अक्षेस की बिना अनुमति का बिजली व पानी का कनेक्शन नहीं देने की बात कही गई है. टाटा स्टील को लिखे पत्र में कहा है कि जमशेदपुर अक्षेस के अंतर्गत निर्माण किए जा रहे भवनों में अक्षेस के बिना अनुमति के किसी भी परिस्थिति में पानी व बिजली का कनेक्शन नहीं दिया जाए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।