उदित वाणी, जमशेदपुर: सोनारी स्थित जीविका संस्था बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के जीवन को बेहतर बनाने और उन्हें हर क्षेत्र में सफलता हासिल करने के लिए निरंतर प्रयासरत है. आज, विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर संस्था ने इन विशेष बच्चों के लिए एक खास कार्यक्रम आयोजित किया. इस अवसर पर इन बच्चों ने सोनारी के जॉगर्स पार्क में पिकनिक का आनंद लिया और विभिन्न खेलों में भाग लिया.
स्वादिष्ट भोजन और रोमांचक खेलों का आयोजन
जॉगर्स पार्क की महिला सदस्यों ने दिव्यांग बच्चों के लिए स्वादिष्ट भोजन, उपहार और रोमांचक खेलों का प्रबंध किया. इस आयोजन ने बच्चों को न केवल खुश किया, बल्कि उन्हें एक अच्छा और प्रेरणादायक अनुभव भी प्रदान किया.
विशेष अतिथि का आशीर्वाद
कार्यक्रम में पूरबी घोष, जो विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक संस्थाओं से जुड़ी हुई हैं, लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 322A की डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन, विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रही. उन्होंने दिव्यांग बच्चों को आशीर्वाद दिया और उनके प्रयासों की सराहना की.
अभिभावकों की खुशी और आभार
कार्यक्रम में शामिल बच्चे और उनके अभिभावक बहुत खुश थे. उन्होंने अवतार सिंह और जीविका संस्था की सचिव सुखदीप कौर को इस सराहनीय पहल के लिए सराहा और उनके प्रयासों को प्रेरणादायक बताया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।