उदित वाणी, आदित्यपुर : कभी आम जनता को पानी उपलब्ध कराने वाले पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कर्मी आज खुद पानी की गंभीर समस्या का सामना कर रहे हैं. आदित्यपुर थाना के समीप स्थित विभागीय कॉलोनी में रहने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को टैंकर और पानी के जार खरीदकर अपनी जरूरतें पूरी करनी पड़ रही हैं.
जलापूर्ति व्यवस्था में बदलाव से गहराई समस्या
यह समस्या तब उत्पन्न हुई जब पेयजल विभाग से जलापूर्ति का कार्य छीन लिया गया. 1964 में स्थापित इस कॉलोनी में वर्तमान में 40 परिवार निवास करते हैं, जिन्हें पिछले 4 महीनों से पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. कॉलोनी में स्थित चार चापाकल पूरी तरह से खराब हैं और किसी की भी मरम्मत नहीं की गई है.
प्रयास विफल, प्रशासन मौन
शिविर प्रभारी एसडीओ आरिफ अंसारी ने समस्या के समाधान के लिए अपने स्तर पर प्रयास किए, लेकिन कार्यपालक अभियंता की उदासीनता के चलते कोई समाधान नहीं निकल सका. नगर निगम ने भी इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया है, जिससे निवासियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
डेगची-बाल्टी के साथ घेराव की रणनीति
पानी की समस्या से त्रस्त कर्मचारियों ने आज एक बैठक कर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की. बैठक में तय किया गया कि कर्मचारी महासंघ डेगची और बाल्टी लेकर कार्यपालक अभियंता का घेराव करेगा.
बैठक में प्रमुख लोग उपस्थित
इस बैठक में महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष विमल सिंह, जिलाध्यक्ष अंजनी कुमार सिन्हा, प्रांतीय संयुक्त सचिव प्रणव शंकर, कनीय अभियंता डोमन रजक, अवर प्रमंडल लिपिक सोनाराम टुडू, उमेश तिवारी, पिंटू कुमार, पंकज कुमार सिंह, शिव शंकर महतो, जय प्रकाश लकड़ा, और धनिक लाल सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।