उदित वाणी, जमशेदपुर: नेपाल के विराटनगर स्थित “स्वागतम्” होटल के विशाल सभागार में मैथिली एसोसिएशन ऑफ नेपाल द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में 30 नवंबर को “मान” अंतरराष्ट्रीय सम्मान 2024 का आयोजन किया गया. इस वर्ष के सम्मानितों में जमशेदपुर से हिन्दी और मैथिली के प्रसिद्ध कवि श्यामल सुमन का भी नाम शामिल था. उन्हें उनकी साहित्यिक कृतियों और कला क्षेत्र में योगदान के लिए यह प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त हुआ.
साहित्य और कला के क्षेत्र में योगदान
इस सम्मान का उद्देश्य साहित्य, रंगकर्म, संगीत, सिनेमा और अन्य विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करना था. इस कार्यक्रम में नेपाल सरकार के पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्री श्री सदानन्द मंडल, वहाँ के सांसद, नेपाल सिनेमा जगत के सुपर स्टार रमेश रंजन, भारत के प्रतिष्ठित सितारे राहुल सिन्हा, राम बहादुर रेणु तथा कई प्रमुख शिक्षाविद्, संस्कृति कर्मी और साहित्यकार उपस्थित थे.
सामाजिक और सांस्कृतिक योगदान की सराहना
यह सम्मान श्यामल सुमन की काव्य रचनाओं और सांस्कृतिक क्षेत्र में उनके निरंतर योगदान को मान्यता देता है. उन्होंने अपने लेखन के माध्यम से न केवल मैथिली और हिन्दी साहित्य को समृद्ध किया, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।