उदित वाणी जादूगोड़ा: जादूगोड़ा का व्यापारी सह माटीगोंडा निवासी मनी लाल गुप्ता( 65) का आज सुबह 8 बजे हृदय गति रुकने से मौत हो गई। इधर उनके अचानक निधन की खबर से लोग अचंभित हो गए व उनके निधन को लेकर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। वे काफी मृदुभाषी थे। उनकी अंतिम संस्कार कल सोमवार जादूगोड़ा मुक्ति धाम में किया जाएगा। घटना के बाबत बताया जाता है कि मृतक मणि लाल गुप्ता आज सुबह दिनचर्या पूरी करने के बाद अचानक पेट में गैस को शिकायत पर बेचैनी होने परअपने ही कमरे में लेट गए व फिर कुछ देर बाद मौत के आगोश में चले गए।आनन_ फानन में उनके परिजनों ने उन्हें उठाकर जादूगोड़ा यूसिल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर राम किशोर ने जांचों उपरांत उसकी मौत की पुष्टि की। शव को यूसिल शीतगृह रखा गया ।वे अपने पीछे चार भाई, छह बहन,पत्नी रीता गुप्ता ,पुत्र बिट्टू को छोड़ कर इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।