उदित वाणी, रांची: शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात किये जाने के बाद दिल्ली जाने से मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर राज्य में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. बताया गया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मुख्यमंत्री के साथ मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर संभावित तिथि पर चर्चा करने के बाद कांग्रेस कोटे के मंत्रियों के नाम पार्टी आलाकमान से फाइनल कराने को लेकर दिल्ली रवाना हुए.
वहीं केशव महतो ने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार अगले सप्ताह तक हो जायेगा. इधर संभावना व्यक्त की जा रही है कि मंगलवार या बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने कैबिनेट का विस्तार कर देंगे. यद्यपि कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने कोटे के मंत्रियों की सूची भेजने के बाद ही यह संभव हो पायेगा. इधर तेजस्वी यादव व लालू प्रसाद यादव द्वारा राजद कोटे के एक मंत्री का नाम सौंपी जायेगी. वहीं इंडी गठबंधन की सहयोगी पार्टी भाकपा माले ने हेमंत कैबिनेट में शामिल होने से इंकार कर दिया है.
माले के महासचिव दीपांकर भटटाचार्य ने कहा कि अभी पार्टी द्वारा मंत्रिमंडल में शामिल होने का किसी तरह का प्रयास नहीं किया जायेगा. फिलहाल पार्टी जनहित के मुद्यों को उठायेगी और सरकार को बाहर से समर्थन देगी. उन्होंने कहा कि 7-8 सीटें जीतने पर ही पार्टी द्वारा सरकार में शामिल होने पर विचार किया जा सकता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।