उदित वाणी जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के एनएच-33 स्थित बेलाझुड़ी में पुलिस ने 29 नवंबर को छापेमारी कर गैस चोरी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया। इस दौरान पांच गैस टैंकर, तीन पिकअप वैन और 48 एलपीजी गैस सिलिंडर जब्त किए गए।
गैस चोरी का संगठित रैकेट
हल्दिया (पश्चिम बंगाल) से बोकारो और सरायकेला ले जाए जा रहे एलपीजी टैंकरों से बेलाझुड़ी में गैस चोरी की जा रही थी। अवैध कारोबारियों द्वारा सिलिंडरों में गैस भरकर इन्हें होटल, दुकान और अन्य स्थानों पर बेचा जाता था। पुलिस ने मौके से गैस टैंकरों में गैस भरने के लिए इस्तेमाल होने वाले नोजल भी जब्त किए।
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने छापेमारी के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जिसमें राकेश कुमार – औरंगाबाद, गोरकटी का निवासी है वोही आबिद कोलकाता, निजामनगर निवासी है और अजय कुमार पाठक – भुइयांडीह, ग्वाला बस्ती का निवासी है।
आरोपियों से हुए खुलासे
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हल्दिया से एलपीजी गैस लेकर वे बोकारो और सरायकेला जाते थे। रास्ते में बेलाझुड़ी में सिलिंडरों में गैस भरकर प्रति सिलिंडर 700 से 1,000 रुपये तक कमाते थे।
14.5 किलो के गैस सिलिंडर: 700 रुपये में भरते थे। 19.5 किलो के गैस सिलिंडर: 1,000 रुपये तक में भरते थे।
आरोपियों ने बताया कि जमशेदपुर में गैस का अवैध कारोबार प्रमोद दुबे, संजय कुमार और रणविजय सिंह के नेतृत्व में होता था।
आगे की कार्रवाई
पुलिस ने जब्त वाहनों के चालकों और मालिकों समेत प्रमोद दुबे, संजय कुमार, रणविजय सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। एमजीएम थाना प्रभारी रामबाबू मंडल के बयान पर मामला दर्ज किया गया। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
जब्त सामग्रियां
5 गैस टैंकर, 3 पिकअप वैन, 48 गैस सिलिंडर, गैस चोरी में इस्तेमाल उपकरण
गिरफ्तार आरोपियों को प्राथमिक उपचार के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।