उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड अधिविद्य परिषद (JAC) ने कक्षा 11वीं इंटरमीडिएट विज्ञान, कला और वाणिज्य की वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए परीक्षा प्रपत्र और वार्षिक इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2026 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 30 नवंबर 2024 से शुरू कर दी है. सभी परीक्षार्थियों, उनके अभिभावकों और संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को सूचित किया जाता है कि कक्षा 11वीं बोर्ड परीक्षा 2025 और वार्षिक इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म झारखंड अधिविद्य परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर 17 दिसंबर 2024 तक जमा किए जा सकते हैं. वहीं विलम्ब शुल्क के साथ फॉर्म भरने की आखरी तिथि 21 दिसंबर है.
रजिस्ट्रेशन के लिए दिशा-निर्देश
झारखंड अधिविद्या परिषद के अनुसार, जिला शिक्षा पदाधिकारियों द्वारा विद्यालयों को लॉगिन यूजरनेम और पासवर्ड उपलब्ध कराए गए हैं. विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को यह यूजरनेम और पासवर्ड प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से प्राप्त कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने होंगे.
परीक्षा आयोजन और पद्धति
झारखंड अधिविद्या परिषद के अनुसार, कक्षा 11वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 अप्रैल में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा पूर्ण रूप से बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्नों पर आधारित होगी, और इसके लिए OMR सीट प्रदान की जाएगी. परीक्षा में पाठ्यक्रम के सभी हिस्सों से प्रश्न पूछे जाएंगे.
सिलेबस और मूल्यांकन की प्रक्रिया
कक्षा 11वीं की परीक्षा के लिए सिलेबस को झारखंड राज्य पाठ्यचर्या और शिक्षा अनुसंधान परिषद (JCERT) द्वारा जारी कर दिया गया है. OMR सीट के साथ-साथ विद्यालय द्वारा किए गए आंतरिक मूल्यांकन के अंक भी परीक्षा परिणाम में शामिल किए जाएंगे. परिणामों का प्रकाशन परीक्षा और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर किया जाएगा.
अतिरिक्त समय का प्रावधान
सभी परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र का अध्ययन करने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा, ताकि वे बेहतर ढंग से परीक्षा की तैयारी कर सकें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।