उदित वाणी, आदित्यपुर: राजद की महिला नेत्री शारदा देवी, जो आदित्यपुर-02 के एलआईजी (रो) क्षेत्र की निवासी हैं, तेज बुखार के बाद टीएमएच में भर्ती हुईं. यह घटना आज दोपहर की बताई जा रही है. चिकित्सकों की देख-रेख में उनका इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति स्थिर है.
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष का चुनावी सफर और स्वास्थ्य समस्या
उल्लेखनीय है कि शारदा देवी राजद की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रह चुकी हैं और जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से राजद के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुकी हैं. चुनाव प्रचार के दौरान वे देवघर में राजद प्रत्याशी और पूर्व मंत्री सुरेश पासवान के समर्थन में कार्यरत थीं. प्रचार के बाद, पटना जाते वक्त उनकी तबियत बिगड़ी और उन्हें पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वे आदित्यपुर लौट आईं थीं, लेकिन अब पुनः उनकी तबियत खराब हो गई, जिसके चलते उन्हें टीएमएच में भर्ती कराया गया.
कांग्रेस के प्रभावशाली नेता शारदा देवी का संघर्ष
इस घटनाक्रम ने शारदा देवी के समर्थकों और परिवार को चिंतित कर दिया है, लेकिन उनकी सेहत में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।