उदित वाणी, आदित्यपुर: युवा विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देने और उनके उज्जवल भविष्य के निर्माण हेतु आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को एक दिवसीय सेमिनार “आकांक्षा विंग ऑफ ऑस्पिरेशन” का आयोजन सरायकेला के टाउन हॉल में किया गया. यह कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से आरंभ हुआ, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रेरित करना और उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आवश्यक दिशा प्रदान करना था.
समारोह की तैयारियों का निरीक्षण
कार्यक्रम की सफलतापूर्वक आयोजना के लिए उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने शुक्रवार को संबंधित अधिकारियों के साथ नगर भवन का निरीक्षण किया. उन्होंने सभा स्थल के अंदर कुर्सियों की उपलब्धता, सुरक्षा व्यवस्था, वाहन पार्किंग, पेयजल और शौचालय की व्यवस्था की जांच की. इसके अलावा, हेल्पलाइन डेस्क और मेडिकल टीम के लिए बनाए जा रहे स्टॉल्स की भी समीक्षा की. उपायुक्त ने सभी तैयारियों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए.
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारीगण
इस निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के साथ निदेशक डीआरडी डॉ. अजय तिर्की, सहायक समाहर्ता कुमार रजत, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला सदानंद महतो, जिला परिवहन पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो, जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला, अंचलाधिकारी सरायकेला, और नगर पंचायत के प्रशासक सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।