उदित वाणी जमशेदपुर : शुक्रवार को पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के चुनाव में जिलाध्यक्ष पद के लिए जमशेदपुर के प्रखर युवा समाजसेवी अभिषेक अग्रवाल ‘गोल्डी’ ने अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने बिस्टुपुर स्थित चुनाव कार्यालय में चुनाव पदाधिकारी अंशुल रिंगसिया और अश्विनी अग्रवाल के समक्ष अपना पर्चा प्रस्तुत किया.
समाज की सेवा का संकल्प
नामांकन के बाद अभिषेक अग्रवाल ने कहा, “अग्रवाल समाज एक जागरूक और सक्रिय समाज है. समाज से मेरी अपील है कि मुझे विस्तृत रूप से सेवा करने का अवसर प्रदान करें. समाज को नाम नहीं, बल्कि काम चाहिए. इसी सोच के साथ मैं आज अपने वरिष्ठजनों का आशीर्वाद, मार्गदर्शन, युवाओं का समर्थन और महिलाओं का सहयोग लेकर अपना नामांकन पत्र भर रहा हूँ.”
समाज के सम्मानित लोग हुए उपस्थित
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, ओम प्रकाश रिंगसिया, अशोक चौधरी, मंटू अग्रवाल, गौशाला के अध्यक्ष कैलाश सरायवाला, चैंबर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष अरुण गुप्ता, दीपक पारीक, नरेश मोदी, प्रकाश मोदी, नवनीत चौधरी, अशोक गुप्ता नारायणी, महावीर अग्रवाल, सुरेश कांवटिया, बजरंग लाल अग्रवाल, मनोज केजरीवाल, मुरारी लाल अग्रवाल, सुरेश शर्मा लिप्पु, जुगसलाई शाखा अध्यक्ष दिलीप कांवटिया, सचिव मनोज गोयल, किशोर नागेलिया, बलराम अग्रवाल, साकची शिव मंदिर के अध्यक्ष बबलू अग्रवाल, नरेंद्र जैन, बजरंग अग्रवाल, रेखा बुटीक, दीपक चेतानी, उमेश खिरवाल, अनिल चौधरी, कुशल गनेडिवाल, सुमित अग्रवाल, मनीषा संघी, कविता अग्रवाल, मंजू कांवटिया, निशा नागेलिया, वर्षा चौधरी, अंजू चेतानी, पायल नागेलिया, सुनीता खेड़िया और रिंकू अग्रवाल सहित समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
समर्थन में बयान
मंटू अग्रवाल ने कहा, “अभिषेक मेरा छोटा भाई है और वर्तमान में उसने महामंत्री के रूप में शानदार कार्य किया है। उसकी कार्यक्षमता और सबको साथ लेकर चलने की शैली के कारण मैं उसका पूरा समर्थन करता हूँ.”
अशोक चौधरी ने कहा, “समाज के विकास में युवा महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. गोल्डी मेरे बेटे जैसा है, और मेरा आशीर्वाद उसके साथ है. विजयी भवः!”
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।