the_ad id="18180"]
उदित वाणी , जमशेदपुर: श्रीनाथ विश्वविद्यालय (आदित्यपुर) में विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता ‘दंगल’ का आयोजन किया गया. शुक्रवार से शुरू हुए इस खेल प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ. इस अवसर पर विश्वविद्यालय की ओर से कई आउटडोर और इंडोर प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. इसमें बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज, कैरमबोर्ड जैसी प्रतियोगिताएं शामिल रहीं. शुक्रवार को ही कैरमबोर्ड, बैडमिंटन तथा शतरंज का क्वार्टर फाइनल हुआ था और शनिवार को इन प्रतियोगिताओं का फाइनल हुआ. ‘दंगल’ प्रतियोगिताएं खेल प्रशिक्षक सूर्यजीत सिंह की देखरेख में हुई. इस अवसर पर प्रोफेसर इंचार्ज डॉ भाव्या भूषण ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों में बहुत अधिक प्रतिभा और क्षमता है और इसका भरपूर प्रदर्शन इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से वे कर रहे हैं. इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुखदेव महतो ने कहा कि श्रीनाथ विद्यार्थियों में बहुत अधिक सम्भावनाएं है.
बहरहाल, शनिवार को फाइनल में बैडमिंटन के सिंगल (लड़की) की प्रतियोगिता में प्रथम प्रिया लक्ष्मी पूर्ति, द्वितीय – प्रज्ञा राय तथा तृतीय स्थान पर सींगो हेम्ब्रम रहीं. वहीं बैडमिंटन के डबल (गर्ल) में प्रथम सिंघो हेम्ब्रम और नेहा गोंड रहीं. जबकि द्वितीय प्रज्ञा राय व निकिता मिंज, तृतीय स्थान पर आरती कुमारी व सपानी हेस्सा रहीं. इसी तरह कैरम सिंगल (गर्ल) में प्रथम – सुमित्रा मुर्मू, द्वितीय – सोलमा मार्डी, तृतीय स्थान पर आरती कुमारी रहीं.
वहीं बैडमिंटन के सिंगल लड़के की प्रतियोगिता में प्रथम – देव पांडे, द्वितीय संदीप शर्मा, तृतीय रोबिन मुर्मू ने कब्जा किया. इसी तरह बैडमिंटन के डबल लड़कों की प्रतियोगिता में प्रथम – संदीप शर्मा व गेंद्र लागुरी, द्वितीय देव पांडे व शुभम राज महतो, तृतीय अनमोल कुंतिया एवं अंकित कुमार रहे. वहीं कैरमबोर्ड के डबल लड़कियों की प्रतियोगिता में प्रथम सिंघो हेम्ब्रम व प्रियंका प्रामाणिक, द्वितीय प्रिया महतो व उज्ज्वला कुमारी, तृतीय इंद्रजीत और पूजा कुमारी रहीं. कैरमबोर्ड के सिंगल लड़के की प्रतियोगिता में प्रथम नीलेश प्रधान, द्वितीय अभय कुमार भारती, तृतीय जीवेश मार्डी रहे. कैरमबोर्ड के डबल में लड़कों की प्रतियोगिता में प्रथम महेश्वर महाली व संदीप शर्मा, द्वितीय निर्मल सिंह व आकाश प्रधान, तृतीय जीवेश मार्डी एवं पुष्कर रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<