उदित वाणी, चाईबासा: कप्तान अभिषेक कच्छप (57) एवं विजय रोहित (50) की शानदार बल्लेबाजी एवं बादल कोहली (34/4) तथा अभिषेक महतो (31/3) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत एसआर रूंगटा ग्रुप ने शाह स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी चक्रधरपुर को एकतरफा मुकाबले में सात विकेट से पराजित कर फाईनल में अपना स्थान पक्का कर लिया. 1 दिसम्बर को फाईनल मैच में एसआर रुंगटा ग्रुप का मुकाबला स्टूडेंट क्लब चाईबासा से होगा.
बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के दूसरे सेमीफाईनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते उतरी शाह स्पोर्ट्स अकादमी की टीम को उस समय तगड़ा झटका लगा जब प्रतियोगिता में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले उनके कप्तान डेविड सागर मुंडा को मात्र आठ रन के व्यक्तिगत स्कोर पर अभिषेक महतो ने चलता कर दिया. डेविड के आउट होते ही शाह स्पोर्ट्स अकादमी की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब नहीं हो पाई और पूरी टीम 28.1 ओवर में 162 रन बनाकर आल आउट हो गई. छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए नितेश पासवान ने चार चौकों एवं एक छक्का की मदद से सर्वाधिक 41 रन बनाए. अन्य बल्लेबाजों में जिशान अहमद ने एक चौका एवं दो छक्कों की सहायता से 39 रन, एवं हर्ष बाजरा ने चार चौकों की मदद से 29 रन जोड़े. एसआर रूंगटा ग्रुप की ओर से बादल कोहली ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 34 रन खर्च कर चार विकेट चटकाए. तेज गेंदबाज़ अभिषेक महतो ने भी अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए मात्र 31 रन देकर तीन खिलाड़ियों को चलता किया. श्याम शर्मा को दो तथा अमित कुमार सिंह को एक सफलता हाथ लगी.
जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी एस आर रूंगटा ग्रुप की टीम ने 24.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाकर बड़ी आसानी से जीत हासिल कर लिया. हालांकि रुंगटा ग्रुप के दो विकेट 66 रन के स्कोर पर ही गिर गए थे परंतु तीसरे विकेट के लिए कप्तान अभिषेक कच्छप एवं विजय रोहित ने 74 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाकर टीम की जीत को आसान बना दिया. अभिषेक ने जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए आठ चौकों एवं एक छक्का की मदद से 57 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुआ.
इस प्रतियोगिता में अभिषेक कच्छप का ये लगातार पाँचवां अर्धशतक है. इस प्रतियोगिता में वह अपनी पाँच पारियों में 92 रन के औसत से कुल 276 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनानेवाला बल्लेबाज भी बन गया है. विजय रोहित ने भी चार चौकों एवं चार छक्कों की सहायता से 50 रनों की शानदार पारी खेली जबकि कुलदीप केशव ने 35 तथा सचिन कुमार ने नाबाद 11 रन बनाए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।