उदित वाणी, आदित्यपुर: टाटा स्टील फाऊंडेशन के अर्बन सर्विसेज विभाग द्वारा संचालित आदित्यपुर कम्यूनिटी सेंटर द्वारा आज आदित्यपुर के छात्रों-छात्राओं के लिए क्वीज कम्पीटिशन आहूत किया गया, जिसमें लगभग 70 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. क्विज कंपीटिशन का संचालन क्वीज मास्टर दीपक कुमार ने किया. वहीं, क्विज कंपीटिशन में सबसे ज्यादा स्कोर लाने वाले छात्र छात्राओं को पुरष्कृत किया गया. मौके पर रविन्द्र नाथ चौबे मुख्य अतिथि तथा मुकेश दास विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे.
क्विज कंपीटिशन में जयपुर की टीम को प्रथम, चेन्नई की टीम को द्वितीय तथा अमरावती की टीम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. कार्यक्रम को सफल बनाने में क्वीज मास्टर दीपक कुमार सहित भूगलू मार्डी, अनिल कुमार, अमिताभ सुमन, गोपाल दिग्गी का योगदान सराहनीय रहा. कार्यक्रम की अध्यक्षता और धन्यवाद ज्ञापन नवीन चंद्र दास ने किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।