उदित वाणी, जमशेदपुर : 60 लोगों की आंखों की जांच के साथ सफल आयोजन
मोतियाबिंद के 10 निशुल्क ऑपरेशन
जांच के दौरान 10 रोगियों में मेच्योर्ड मोतियाबिंद पाया गया। सभी चिन्हित रोगियों का ऑपरेशन पूर्णिमा नेत्रालय के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने किया। ऑपरेशन के बाद उन्हें निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण की सुविधा प्रदान की गई, जिससे उनकी दृष्टि में सुधार हुआ।
जटिल मामलों का सफल समाधान
एक रोगी की आंसूनलिका (टियर डक्ट) का ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। इसके अलावा, रेटिना से संबंधित गंभीर समस्या का इलाज कोलकाता से आए विशेषज्ञों ने निशुल्क ऑपरेशन के माध्यम से पूर्णिमा नेत्रालय में किया।
रोगियों के लिए विशेष देखभाल
सभी ऑपरेशन के बाद रोगियों को दवाइयां और चश्मे उपलब्ध कराए गए। स्वास्थ्य सुधार के बाद उन्हें उनके घर भेज दिया गया। इस देखभाल ने जरूरतमंदों के जीवन में नई उम्मीद जगाई।
आगामी शिविर की घोषणा
अगला निशुल्क आंख जांच शिविर 4 दिसंबर, गुरुवार को आनंद मार्ग जागृति, गदरा शिव मंदिर के पास आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में आंखों की विभिन्न बीमारियों की जांच और उपचार की व्यवस्था होगी।
समाज के लिए प्रेरणादायक पहल
आनंद मार्ग और पूर्णिमा नेत्रालय का यह अभियान जरूरतमंदों के लिए दृष्टि का उजाला लेकर आया है। यह पहल न केवल चिकित्सकीय बल्कि मानवीय दृष्टिकोण से भी सराहनीय है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।