उदित वाणी, मुसाबनी: विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही झारखंड सरकार ने अपनी योजनाओं को धरातल पर उतारना शुरू कर दिया है. घाटशिला के विधायक और मंत्री रामदास सोरेन ने विधानसभा चुनाव से पूर्व मुसाबनी प्रखंड के लिए लगभग ₹500 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया था, जो अब धरातल पर दिखने लगी हैं. इनमें से एक प्रमुख योजना, 37 करोड़ की लागत से बनने वाला डिग्री कॉलेज, के लिए निविदा जारी कर दी गई है.
इस अवसर पर, झामुमो के केंद्रीय सदस्य कान्हू सामंत के नेतृत्व में मुसाबनी बस स्टैंड चौक पर एक छोटा सा समारोह आयोजित किया गया, जहां निविदा जारी होने की खुशी में लड्डू बांटे गए. इस कार्यक्रम में झारखंड की प्रखंड सचिव सोमाई सोरेन, रामचंद्र मुर्मू, जिला सचिव लक्ष्मण चंद्र बाग, मोहम्मद इब्राहीम, महिला प्रखंड अध्यक्ष मरियम दास, दामू महाली, धनंजय माडी, सुभाष मुर्मू और झामुमो के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।