उदित वाणी, चाईबासा : चाईबासा ब्लड बैंक के टेक्नीशियन मनोज कुमार पर एक महिला ने छेड़खानी का आरोप लगाते हुए सदर थाना में मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में बताया गया है कि पीड़िता का भतीजा थैलीसीमिया नामक बीमारी से ग्रस्त रहने के कारण हर 15 दिनों में रक्त उसे चढ़ाया जाता है. हमेशा रक्त चढ़ाने के लिए बच्चे को सदर अस्पताल लाना पड़ता है. इसी कड़ी में 24 नवंबर 2024 को पीड़िता अपने भतीजे के लिए रक्त लेने ब्लड बैंक आई थी .उसे ब्लड बैंक के कर्मचारी मनोज कुमार के द्वारा कहा गया कि कुछ देर बाद आने से ब्लड मिल जाएगा. जब वह दोबारा ब्लड लेने के लिए ब्लड बैंक आई तो उस समय कोई और कर्मचारी नहीं था.
मनोज कुमार उसे अकेला देख कर ब्लड बैंक के अंदर बुलाया और उसे ब्लड थमा दिया. इसके बाद गलत नीयत से छेड़खानी करने लगा. वह किसी तरह से वहां से बचकर निकल गई . दर्ज मामले में बताया गया है कि इससे पूर्व भी कई महिलाओं के साथ और पीड़िता की भाभी के साथ भी मनोज कुमार के द्वारा छेड़खानी किया गया था. वह भी किसी तरह बज गई थी. 26 नवंबर 2024 को मनोज कुमार के खिलाफ सदर थाना में मामला दर्ज कराया गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।