उदित वाणी, कोलाबीरा: जिले के 12 जिप सदस्यों ने जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित करते हुए अपना समर्थन वापस ले लिया है. इस विषय पर कार्रवाई के लिए जिप सदस्यों ने उपायुक्त और उप-विकास आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर नए जिप उपाध्यक्ष का चुनाव कराने की मांग की है.
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि वर्तमान जिप उपाध्यक्ष निष्क्रिय हो गई हैं. उनकी सक्रियता केवल भूमिपूजन और फीता काटने तक सीमित रह गई है. जिप सदस्यों ने आरोप लगाया है कि क्षेत्र के विकास कार्यों में उनका सहयोग न के बराबर है, जिससे जनता में असंतोष बढ़ रहा है. परिणामस्वरूप, जिप सदस्यों को जनता की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.
अविश्वास प्रस्ताव पारित कर समर्थन वापस लेने वाले सदस्यों में ईचागढ़ से ज्योतिलाल मांझी और सुभाषिनी देवी; चांडिल से पिंकी लायक और सविता मांझी; गम्हारिया से पिंकी मंडल, स्नेहा महतो और शंभू मंडल; राजनगर से आयोदिनी महतो और सुलेखा हांसदा; कुचाई से झिंगा हेंब्रम; तथा खरसावां से सावित्री बानरा शामिल हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।