उदित वाणी, जादूगोड़ा:अखिल भारतीय परमाणु ऊर्जा विभाग द्वारा आयोजित 42वीं खेल-कूद और सांस्कृतिक मीट (2024-2025) आगामी 11 से 13 दिसंबर तक मुंबई के अणुशक्ति नगर स्थित एन पी सी आई कॉम्प्लेक्स में होगी. इस प्रतियोगिता में विभिन्न संस्थाओं से खिलाड़ी भाग लेंगे और अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.
यूसिल की जादूगोड़ा टीम से 14 खिलाड़ियों का चयन
इस प्रतियोगिता में यूसिल की जादूगोड़ा कोणार्क टीम से कुल 14 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. इन खिलाड़ियों का चयन यूसिल स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा आयोजित ट्रायल से हुआ, जिसमें मुरली मनोहर राव, नेहरू माझी और वीरेंद्र सिंह की अगुवाई में चयन प्रक्रिया पूरी की गई. इस ट्रायल प्रतियोगिता में ए एम डी (खास महल, सुंदरनगर), नाइजर (भुवनेश्वर), तालचर (भुवनेश्वर) और ए एम डी (शिलांग) के खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया.
चयनित खिलाड़ियों की सूची
यूसिल की कोणार्क टीम में चयनित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं:
400 मीटर रेस: शेखर मुर्मू, नरेश मुर्मू, एल एम बेहरा
पैदल दौड़: बलराम मुर्मू
200 मीटर रेस: मजदूर नेता आनंद महतो, एच एन रजक
100 मीटर रेस: रंजीत पड़िया (शिलांग)
1500 मीटर रेस: भीम मार्डी, मुनेश भाटिया (शिलांग)
लॉन्ग जंप: गोपीनाथ मुखी
महिला खिलाड़ी: आई प्रीति, झूमा दास, सगरीया बारीक
यह टीम 8 दिसंबर को मुंबई के लिए रवाना होगी और प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी.
खिलाड़ियों के चयन पर टीम और यूसिल के योगदान की सराहना
यूसिल स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा आयोजित ट्रायल और चयन प्रक्रिया के दौरान खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया. टीम के कोच और चयनकर्ता मुरली मनोहर राव, नेहरू माझी और वीरेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए उनकी तैयारियों की सराहना की.
मुंबई में होने वाली इस प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ी और कोच उत्साहित हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।