उदित वाणी, जमशेदपुर: शास्त्रीय कला और संस्कृति को बढ़ावा देने वाली संस्था स्पीक मेके जमशेदपुर इकाई के आयोजन में शहर में संतूर वादन के प्रसिद्ध कलाकार पंडित तरुण भट्टाचार्य का पहला कार्यक्रम जमशेदपुर पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में तबला वादन की संगत प्रसिद्ध तबला वादक ज्योतिर्मय राय चौधरी ने दी.
संतूर वादन का अनुभव
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने संतूर वादन और तबला की संगत से आनंद लिया और शास्त्रीय संगीत की जटिलताओं के बारे में जानकारी प्राप्त की. पंडित तरुण भट्टाचार्य ने राग बसंत मुखारी से अपनी प्रस्तुति शुरू की, जो धीरे-धीरे कई अन्य रागों में परिवर्तित हुई. इस वादन ने बच्चों को भारतीय शास्त्रीय संगीत की खूबसूरती से अवगत कराया.
कार्यक्रम की शुरुआत प्रिंसिपल नमीता अग्रवाल, स्पीक मेके की कोऑर्डिनेटर भारती बनर्जी, शास्त्रीय संगीत वादक दलजीत सिंह गाबरी और रणजीत सिंह ने दीप प्रज्वलित कर की. कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को भारतीय सांस्कृतिक धरोहर से परिचित कराना था, और इस दौरान पंडित तरुण भट्टाचार्य ने शास्त्रीय संगीत के महत्व और इसकी विरासत के बारे में बताया.
गुरुवार को चार अन्य विद्यालयों में प्रस्तुतियां
गुरुवार को 28 नवंबर को पंडित तरुण भट्टाचार्य डीएवी बिष्टुपुर में सुबह 8:30 बजे तथा नरवेराम स्कूल बिस्टुपुर में पूर्वाहन ग्यारह बजे से कार्यक्रम होगा.
यह कार्यक्रम बच्चों के लिए एक अद्भुत अनुभव था और भारतीय शास्त्रीय संगीत की समझ को नए दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने में सफल रहा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।