- यहाँ होगी निःशुल्क कैंसर का जांच, मिलेगा फाइनेंशियल सपोर्ट
उदित वाणी, जमशेदपुर: लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322-A के डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन (कैंसर) डॉक्टर केटी भाथेना और डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर लायंस स्तोता दासगुप्ता के संयुक्त प्रयास से टीआरएफ लिमिटेड (कंपनी परिसर) में कैंसर अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में 80 से अधिक कर्मचारी और अधिकारी शामिल हुए.
अवेयरनेस प्रोग्राम का उद्घाटन लायंस केटी भाथेना ने किया. उन्होंने सभी को बताया कि MTMH लायंस बहादुरजी कैंसर डिटेक्शन सेंटर में निःशुल्क कैंसर जांच और फाइनेंशियल सपोर्ट उपलब्ध है. इसके अलावा, उन्होंने लिफलेट्स भी बांटे, जिसमें कैंसर की जांच और रोकथाम के उपायों के बारे में जानकारी दी गई.
बढ़ रहे स्तन कैंसर और लंग कैंसर के मामले
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ब्रह्मानंद नारायण हॉस्पिटल के सीनियर ऑन्कोलॉजिस्ट डॉक्टर अमित कुमार थे. उन्होंने कैंसर के रोकथाम के उपायों और स्वस्थ जीवनशैली के महत्व पर विस्तार से चर्चा की. विशेष रूप से स्तन कैंसर और पुरुषों में बढ़ते लंग कैंसर के मामलों पर उन्होंने चिंता व्यक्त की. उन्होंने धूम्रपान और शराब के सेवन से दूर रहने की सलाह दी.
कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया, जिसमें उपस्थित सभी ने अपने सवालों का समाधान डॉक्टर अमित कुमार से प्राप्त किया. यह सत्र सराहनीय और जानकारीपूर्ण रहा.
समापन और सम्मान
कार्यक्रम में बाहरी लोगों का प्रवेश सीमित था, और उपस्थित प्रमुख सदस्य थे – सचिव मारूख मेहता, उर्मिला प्रसाद, पूरबी घोष, स्तोता दासगुप्ता, और डॉक्टर केटी भाथेना.
डॉक्टर अमित कुमार को केटी भाथेना ने स्मृतिचिन्ह भेंट किया. टीआरएफ के डॉक्टर अर्चना ने लायंस क्लब द्वारा आयोजित इस पहल की सराहना की और उपस्थित लायंस सदस्यों को भी सम्मानित किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।