उदित वाणी , जमशेदपुर: एनटीटीएफ (NTTF) के गोलमुरी स्थित आर डी टाटा तकनीकी संस्थान (R.D. Tata Technical Education Center) में विभिन्न कंपनियों द्वारा कैंपस सिलेक्शन किया गया. इस दौरान कंपनियों ने लिखित परीक्षा, छात्रों की व्यक्तिगत प्रतिभा एवं तकनीकी क्षमता को परखा. घमरिया स्तिथ क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन कंपनी द्वारा सात मेकाट्रोनिक्स इंजीनियरिंग के छात्रो- अर्चित घोष, महताब आलम, विशाल कुमार, सूरज लोहार, रूपेश कुमार साहू, नरिन्द्र कुमार, रोचाब राज को 2.5 लाख के पैकेज पर लॉक किया गया. फाइनल ईयर के ही मेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग की छात्रा अंकिता मोदी एवं नंदिनी मिश्रा, टूल एंड डाई इंजीनियरिंग से रोशनी यादव, नीरज मींज, आशीष महतो को 2.94 लाख के पैकेज पर कंपनी ईकॉम सिस्टम द्वारा चुना गया. इसी के साथ मेकाट्रोनिक्स फाइनल ईयर के छात्र शशांक कुमार ओझा एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की छात्रा आफरीम को कंपनी जय सेल्स कॉरपोरेशन द्वारा 2.2 लाख के पैकेज पर लॉक किया गया. सभी छात्र एनटीटीएफ गोलमुरी के फाइनल ईयर के है. छात्रों के प्लेसमेंट मे एनटीटीएफ के प्लेसमेंट पदाधिकारी पंकज सिंह एवं नेहा ने सहयोग किया. प्राचार्य प्रीता जॉन ने सभी छात्रों को उनके उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी. रमेश राय, एल सोरेन, अयान भट्टाचार्य, सरिता, पंकज कुमार गुप्ता, हरिश कुमार के साथ उप-प्रबंधन प्रशासनिक अधिकारी वरुण कुमार ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
एनटीटीएफ के फाइनल ईयर के छात्रों के इन कंपनियों में मिला प्लेसमेंट:
क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन, घमरिया (2.5 लाख का पैकेज)
ईकॉम सिस्टम (2.94 लाख का पैकेज)
जय सेल्स कॉरपोरेशन (2.2 लाख का पैकेज)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।