-
विश्व प्रसिद्ध संतूर वादक पंडित तरुण भट्टाचार्य जमशेदपुर के कई स्कूलों में देंगे प्रस्तुति
उदित वाणी,जमशेदपुर: स्पिक मैके (SPIC MACAY) जमशेदपुर के तत्वावधान में बुधवार और गुरुवार को स्कूलों के बच्चों को शास्त्रीय संगीत की विरासत से अवगत कराने के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में विश्व प्रसिद्ध संतूर वादक पंडित तरुण भट्टाचार्य अपनी प्रस्तुति देंगे, जिसमें तबला पर संगत करेंगे ज्योतिर्मय राय चौधरी.
इन स्कूलों में होगा कार्यक्रम:
स्पिक मैके, जमशेदपुर चैप्टर की कोऑर्डिनेटर भारती बनर्जी ने बताया कि 27 नवम्बर, बुधवार को पंडित तरुण भट्टाचार्य की प्रस्तुति सुबह साढ़े 11 बजे जमशेदपुर पब्लिक स्कूल में होगी, जबकि केपीएस स्कूल कटमा में यह शाम 6:00 बजे आयोजित की जाएगी. अगले दिन, 28 नवम्बर, गुरुवार को पंडित जी की तीसरी प्रस्तुति सुबह 8:30 बजे डीएवी बिष्टुपुर में और 11:00 बजे नरवेराम स्कूल बिष्टुपुर में होगी.
पंडित तरुण भट्टाचार्य का संगीत सफर
पंडित तरुण भट्टाचार्य, जिनका संगीत नाटक अकादमी सहित देश-विदेश में कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है, पंडित रविशंकर के सानिध्य में भी रहे हैं. उन्होंने कई शास्त्रीय वादकों के साथ संगत की है और अपने संगीत से दुनिया भर में अपनी पहचान बनाई है.
स्कूली बच्चों के लिए एक अनमोल अवसर
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों को शास्त्रीय संगीत और नृत्य की अनमोल धरोहर से परिचित कराना है. इस प्रयास के लिए श्रीमती भारती बनर्जी ने संबंधित विद्यालयों के प्रिंसिपल और मैनेजमेंट के प्रति आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया.
संगीत के माध्यम से सांस्कृतिक समृद्धि का प्रसार
यह कार्यक्रम बच्चों के लिए एक शानदार अवसर है, जिससे वे शास्त्रीय संगीत और कला के महत्व को समझ सकेंगे. पंडित तरुण भट्टाचार्य की प्रस्तुति न केवल संगीत की जानकारी बढ़ाएगी, बल्कि बच्चों में कला के प्रति रुचि और संवेदनशीलता भी विकसित करेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।