उदित वाणी, मुंबई: अक्षय कुमार, गोविंदा और परेश रावल की अदाकारी से सजी फिल्म ‘भागम भाग’ को निर्देशक प्रियदर्शन की बेहतरीन कृतियों में गिना जाता है. अक्षय की सफल फिल्मों की सूची में ‘भागम भाग’ का नाम ‘हेरा फेरी’ और ‘वेलकम’ जैसी फिल्मों के साथ एक खास जगह रखता है.
हाल ही में रोअरिंग रिवर प्रोडक्शंस की सरिता अश्विन वर्दे ने शेमारू एंटरटेनमेंट से ‘भागम भाग’ के सीक्वल के अधिकार खरीद लिए हैं और फिल्म की स्क्रिप्ट पर भी तेजी से काम हो रहा है. सरिता शेमारू के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण करेंगी.
सीक्वल बनने में इतना वक्त क्यों लगा? इस पर सरिता कहती हैं, “क्योंकि ‘भागम भाग’ जैसी खास फिल्म का सीक्वल भी उतना ही खास होना चाहिए. सही समय और कहानी मिलने पर ही हमने इसे बनाने का निर्णय लिया.”
गौरतलब है कि सरिता लंबे समय से फिल्मी दुनिया से जुड़ी हुई हैं. वह अपने पति अश्विन वर्दे के पीछे की रचनात्मक शक्ति हैं, जिन्होंने ‘बॉस’, ‘मुबारकां’, ‘कबीर सिंह’, ‘ओएमजी 2’ और ‘खेल खेल में’ जैसी फिल्मों का निर्माण किया है.
शेमारू एंटरटेनमेंट के सीईओ हिरेन गडा ने कहा, “हम एक ऐसी फिल्म बनाने को लेकर उत्साहित हैं, जो ‘भागम भाग’ की विरासत को और ज्यादा मस्ती, हंसी और मनोरंजन के साथ आगे बढ़ाएगी.”
फिलहाल ‘भागम भाग 2’ की कहानी लिखने का काम अंतिम चरण में है और फिल्म की शूटिंग 2025 के मध्य तक शुरू होने की उम्मीद है.
निर्माताओं ने वादा किया है कि सीक्वल “पहले से भी ज्यादा रोमांचक और मजेदार” होगा. फिल्म की आधिकारिक घोषणा के बाद कास्टिंग पर भी फैसला लिया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।