उदित वाणी, रांची: भाजपा (BJP) के विधायक दल के नेता का चयन दिसंबर के पहले सप्ताह में होगा. पार्टी नेताओं का मानना है कि मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण और मंत्रिमंडल की घोषणा के बाद ही विधायक दल की बैठक होनी चाहिए. पार्टी द्वारा विधानसभा के शीतकालीन सत्र की घोषणा के पहले यह काम पूरा कर लेगी.
दिसंबर के पहले सप्ताह होगी विधायक दल की बैठक
इसको लेकर अब दिसंबर के पहले सप्ताह विधायक दल की बैठक होगी. जिसमें पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक की उपस्थिति में सभी विधायक अपनी राय देंगे. इसके बाद केन्द्रीय नेतृत्व की सहमति से विधायक दल के नेता के नाम की घोषणा होगी.
उक्त बैठक में विधानसभा के मुख्य सचेतक और सचेतक के नामों पर भी निर्णय लिया जायेगा. गौरतलब है कि विधानसभा में सबसे बड़े विपक्ष के रूप् में भाजपा है और इस नाते नेता प्रतिपक्ष भाजपा के खाते में जायेगा तथा भाजपा विधायक दल के नेता ही नेता प्रतिपक्ष होंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।