उदित वाणी आदित्यपुर (का.प्र.)ः दिन्दली बस्ती, आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ पब्लिक स्कूल के द्वारा आज जेआरडी टाटा स्टेडियम, जमशेदपुर में वार्षिक खेलकूद दिवस आहूत किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा प्रज्वलित मशाल को स्कूल की श्रेष्ठ धाविका श्वेता महतो और हाऊस लीडरों द्वारा मैदान में घुमाया गया. वहीं, रंग-बिरंगे परिधानों से सुसज्जित एलकेजी एवं यूकेजी के बच्चों ने अपने करतब से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मौके पर पद्मश्री सह भारतीय तीरंदाजी कोच पूर्णिमा महतो मुख्य अतिथि तथा श्रीनाथ ग्रुप ऑफ एजुकेशन के संस्थापक सुखदेव महतो व संध्या महतो, स्कूल के अध्यक्ष सुखदेव महतो, अकादमिक निदेशक दिलीप कुमार महतो तथा अनिता महतो विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि खेलकूद शिक्षा का एक अभिन्न अंग है. यह न केवल छात्रों के अन्दर एकाग्रता, प्रतिस्पर्द्धा, उत्साह, स्फूर्ति, अनुशासन और नेतृत्व करने की क्षमता लाता है. बल्कि मान-सम्मान, अर्थ एवं यश भी दिलाता है. वहीं, विद्यालय में खेल शिक्षकों द्वारा छात्रों को विभिन्न खेलों की जानकारी दी जाती है तथा खेल शिक्षक छात्रों में खेल के प्रति रुचि भी जगाने का काम करते हैं.
सर्वाधिक अंक लाने वाले पृथ्वी हाऊस को मिली विजेता ट्रॉफी
वार्षिक खेलकूद में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, रिले रेस आदि दौड़ प्रतियोगिता आहूत की गई. प्रतियोगिता में पृथ्वी हाऊस ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. धन्यवाद ज्ञापन स्कूल के प्राचार्य संजय कुमार सिंह ने किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।