उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखण्ड में INDI Alliance के पक्ष में चुनावी नतीजे आने के बाद असम के मुख्यमंत्री और झारखंड भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने एक वीडियो सन्देश जारी किया था. अपने संदेश में उनोहोने कहा था कि झारखंड के लिए बांग्लेदेशी घुसपैठ एक गंभीर समस्या है और आने वाले दिनों में यह झारखंड को व्यापक क्षति पहुंचा सकता है. इसलिए राज्य सरकार का संवैधानिक कर्तव्य है कि वो बांग्लादेशी घुसपैठियों को चिन्हित करे और बहार निकालें. उन्होंने निर्वाचित विधायकों से निवेदन किया था कि वे विधानसभा के भीतर इस मसले पर जोर-शोर से आवाज उठाएं.
इस वीडियो के आने के साथ झामुमो ने चुटकी लेते हुए अपने सोशल मीडिया ‘X’ पर हिमंता के इस आदेश को बाबूलाल मरांडी का अपमान बताया है.
झामुमो ने ‘X’ पर लिखा – कि बाबूलाल जी- आपका यह अपमान नहीं सहा जाएगा. झामुमो ने हिमंता पर चुटकी लेते हुए लिखा :
‘अगर इनकी सरकार बन जाती तो कुर्सी पर कोई बैठता – सुपर सीएम यही होते. क्या भाजपा विधायकों में ख़ुद की बुद्धि – विवेक नहीं है की अभी भी ये सीखा रहे हैं. अजब हाल है. भाजपा को 25 से 21 पर ले आयें हैं और ऐसा ही चलता रहे तो 11 पर ला पटकेंगे.
झामुमो ने अपने पोस्ट में लिखा है कि ‘झारखंड का हर एक विधायक बांग्लादेश सीमा सुरक्षा का मुद्दा उठायेगा. देश की सीमा सम्भालने में नाकाम हमारे झारखंड भाजपा को ज्ञान ना दें.’
झामुमो ने हिमंता के इस आदेश को बाबूलाल मरांडी का अपमान बताया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।