उदित वाणी, जमशेदपुर: टेल्को स्थित हिलटॉप स्कूल में शनिवार को 42वें एनुअल एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम सुमंत मोलगांवकर स्टेडियम में आयोजित हुआ, जिसमें छात्रों ने अपनी मेहनत और खेलकूद की प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में टाटा UISL टाउन सर्विसेज के रिटायर्ड सीनियर जीएम कैप्टन धनंजय मिश्रा उपस्थित रहे.
उद्घाटन: ध्वजारोहण और शपथ समारोह
कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा 12 के छात्रों कृष कुमार और काव्या कुमारी द्वारा ध्वजारोहण से हुई. इसके बाद, शपथ विद्यालय अध्यक्षों राम रचित डूबे और तन्वी पंकज ने दिलवायी, जिसने कार्यक्रम की आधिकारिक शुरुआत की.
छात्रों द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियाँ
कार्यक्रम के पहले भाग में, कक्षा 3 और 4 के छात्रों ने ‘सेफ्टी फर्स्ट’ थीम पर आधारित एक प्रस्तुति दी, जिसमें सुरक्षा के महत्व को दर्शाया गया. इसके बाद, कक्षा 5, 6 और 7 के छात्रों ने प्राकृतिक शक्तियों को श्रद्धांजलि देते हुए एक आकर्षक प्रस्तुति दी. इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल छू लिया और छात्रों की रचनात्मकता का बेहतरीन उदाहरण पेश किया.
पुरस्कार और विजेता
इस कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ एथलीट का पुरस्कार लड़कों में रीयांशु और लड़कियों में श्रेया को मिला. वहीं, टैगोर हाउस ने मोस्ट डिसिप्लिन और मार्च पास्ट कैटेगरी में विजय प्राप्त की. बेस्ट हाउस का खिताब नेहरू हाउस ने जीता, जो एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।