उदित वाणी जमशेदपुरः जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा सीट भाजपा और झामुमो दोनों के लिए अहम है। यहां से मंत्री बन्ना गुप्ता और एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी सरयू राय के बीच मुख्य मुकाबला है। यहां से जदयू के सरयू राय बन्ना गुप्ता से काफी बढ़त बनाए हुए हैं। नौवें राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने करीब 4 हजार मत से अपने अंतर को कम करने का प्रयास किया था, लेकिन 10वें राउंड में सरयू राय ने 3 हजार से ज्यादा वोट की मार्जिन ली। इसके बाद सरयू राय अब 24,702 मतों से आगे निकल गए। अब 11वें राउंड की गिनती के बाद सरयू राय ने बन्ना गुप्ता से 26,680 मतों की बढ़त बना ली है। यहां 22 राउंड में गिनती होनी है और अभी 11 राउंड की गिनती बाकी है।
11वें राउंड की मतगणना के बाद
1. बन्ना गुप्ता, कांग्रेस -35251
2. वृंदावन दास, बहुजन समाज पार्टी -357
3. अजित कुमार यादव, समाजवादी पार्टी-249
4. अशोक कुमार, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)-205
5. काशिफ रजा सिद्दकी, आजाद समाज पार्टी -391
6. प्यारेलाल साहू, लोकहित अधिकार पार्टी-296
7. महेश कुमार, राइट टू रिकॉल पार्टी-107
8. रंजीत दास, आदर्श संग्राम पार्टी -71
9. राम बचन, भारतीय आजाद सेना -91
10. राशिद हुसैन, AIMIM -1146
11. बिपिन कुमार सिंह, SUCI Communist -236
12. सरयू राय, जदयू -61931
13. सौरभ कुमार ओझा, एनसीपी-134
14. अन्नी अमृता, निर्दलीय-235
15. डॉ उमेश कुमार, निर्दलीय-233
16. ओम प्रकाश आनन्द, निर्दलीय -390
17. चन्दन प्रसाद, निर्दलीय -409
18. जी जयराम दास, निर्दलीय -112
19. जितेंद्र सिंह, निर्दलीय -101
20. प्रभात कुमार सिंह, निर्दलीय -109
21. मृत्युंजय कुमार, निर्दलीय -165
22. विकास सिंह, निर्दलीय -381
23. विजय तिवारी, निर्दलीय -105
24. शम्भू नाथ चौधरी, निर्दलीय -1340
25. संतोष कुमार राय, निर्दलीय -681
26. संतोषी बाई, निर्दलीय -242
27. सरयू दुसाध, निर्दलीय -305
28. सरोजनी साह, निर्दलीय-253
29. नोटा- 940
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।