उदितवाणी, मैक्लुस्कीगंज: मैक्लुस्कीगंज (Mccluskieganj) थाना क्षेत्र के बघमरी पिकेट से करीब 200 मीटर दूर स्थित झाड़ियों से पुलिस ने एक कंकाल बरामद किया है. प्रारंभिक जांच में यह कंकाल 47 वर्षीय गौरी शंकर उरांव का पाया गया है, जो बरियातू प्रखंड के पहले उपप्रमुख रह चुके थे. वे 39 दिनों से लापता थे. कंकाल के पास से मोबाइल, बाइक, पर्स और अन्य सामग्री भी बरामद हुई हैं. पुलिस ने कंकाल का डीएनए परीक्षण कराने का निर्णय लिया है.
गौरी शंकर उरांव की लापता होने की घटनाक्रम
गौरी शंकर उरांव 14 अक्टूबर को निजी काम के सिलसिले में रांची गए थे. 15 अक्टूबर को वे बाइक से अपने घर खुटेरबर लाटू लौट रहे थे. रात करीब 8:30 बजे बालूमाथ के झाबर गांव में राजकुमार उरांव के साथ एक होटल में खाना खा रहे थे. तभी उन्हें किसी का फोन आया और वे खाना छोड़कर बाहर निकल गए. इसके बाद राजकुमार को बिना कुछ बताए गौरी शंकर बाइक लेकर बालूमाथ की ओर निकल गए.
गौरी शंकर का फोन ऑफ होने के बाद हुई चिंता
गौरी शंकर के घर नहीं पहुंचने पर रात करीब 11:30 बजे उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी ने उन्हें कॉल किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ. इसके बाद गौरी शंकर की आखिरी लोकेशन बालूमाथ थाना क्षेत्र के भगिया में पाई गई, और इसके बाद उनका फोन बंद हो गया. किसी अनहोनी की आशंका से परेशान होकर उनकी पत्नी ने बालूमाथ थाना में आवेदन देकर पति की सकुशल वापसी की गुहार लगाई.
पुलिस की निरंतर खोजबीन
गौरी शंकर के लापता होने के दूसरे दिन से ही बालूमाथ पुलिस ने चंदवा, बरियातू, खलारी सहित कई संभावित स्थानों पर उनकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. अब पुलिस कंकाल की पहचान के साथ मामले की जांच में जुटी है.
प्रारंभिक जांच और संभावनाएं
पुलिस कंकाल के पास से मिले सामान की जांच कर रही है और मामले के हर पहलू पर गौर किया जा रहा है. इस कंकाल के डीएनए परीक्षण के बाद ही मामले की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।