उदित वाणी जमशेदपुर : जिले में अवैध खनन और खनिजों के अवैध परिवहन पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन का जांच अभियान तेज हो गया है. जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार जिला खनन कार्यालय ने 22 नवंबर 2024 की देर रात विशेष छापेमारी अभियान चलाया.
अभियान के तहत सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में वाहन संख्या JH05CQ-4489 और बिरसानगर थाना क्षेत्र में वाहन संख्या JH10AD-5627 को अवैध रूप से बालू परिवहन करते हुए पकड़ा गया. दोनों वाहन खनिज परिवहन के लिए आवश्यक चालान के बिना पाए गए.
जब्त किए गए वाहनों को संबंधित थानों को सुपुर्द कर दिया गया है, और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है. जिला प्रशासन ने कहा है कि अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे अवैध गतिविधियों की जानकारी प्रशासन को दें ताकि प्रभावी कार्रवाई की जा सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।