उदित वाणी, जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से 23 नवंबर को सभी शराब की दुकानें बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.
जिला प्रशासन ने यह निर्णय शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लिया है. आदेश के तहत जिले के सभी देशी, विदेशी, बीयर, और अन्य शराब की दुकानों के अलावा बार और शराब परोसने वाले होटलों को भी पूरी तरह बंद रखा जाएगा.
इस संबंध में SSP किशोर कौशल ने कहा, “मतगणना के दिन शांति और व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है. शराब की बिक्री पर रोक लगाने का फैसला किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और निष्पक्ष वातावरण बनाए रखने के लिए लिया गया है.”
प्रशासन ने सभी शराब विक्रेताओं को इस आदेश का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है. आदेश का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.
इसके साथ ही, प्रशासन ने जनता से अपील की है कि मतगणना प्रक्रिया के दौरान शांति बनाए रखें और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें. पुलिस बल को संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है ताकि शांति भंग करने वाले तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।