उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को आयेंगे. पूर्वी सिंहभूम जिले की सभी 6 सीटों के वोटों की गिनती सर्किट हाऊस एरिया स्थित जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज में नवंबर को सुबह 8 बजे से मतों की गिनती शुरू हो जाएगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट से पड़े वोटों की गणना होगी. जिसके बाद सुबह साढ़े आठ बजे से ईवीएम के मतों की गिनती शुरू की जाएगी.
इसी के साथ इवीपीबीएस से डाले गये वोटों की गिनती भी साथ-साथ चलती रहेगी. पोस्टल बैलेट के लिए 42, इवीएम के लिए 96 और इटीपीबीएस के लिए 10 अर्थात कुल 148 टेबुल पर जिले के छह विधान सभा क्षेत्रों की मतगणना होगी.
पहले राउंड की काउंटिंग का परिणाम सुबह 9.30 बजे आना संभावित है.
पूर्वी सिंहभूम (East Singhbhum) की सभी छह विधानसभा सीटों की मतगणना कोऑपरेटिव कॉलेज में होनी है. ईवीएम को वज्रगृह से मतगणना केंद्र तक लाने के लिए विधानसभावार अलग-अलग टीम का गठन किया गया है. सभी विधानसभा के लिए एक-एक मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. सभी विधानसभा क्षेत्रों की काउंटिंग के लिए 20 की संख्या तक टेबल लगाए जाएंगे.
पोस्टल बैलेट के लिए 42, इवीएम के लिए 96 और इटीपीबीएस के लिए 10 अर्थात कुल 148 टेबुल पर जिले के छह विधान सभा क्षेत्रों की मतगणना होगी.
बहरागोड़ा में कुल 264 पोलिंग स्टेशन के वोटिंग की गिनती के लिए 14 टेबुल होंगे. 19 राउंड में इसकी गिनती पूरी होगी. 77⁶⁷q
घाटशिला में 291 पोलिंग बूथ के इवीएम की गिनती के लिए 15 टेबुल है, जिसमें 20 राउंड गिनती होगी.
पोटका में 326 पोलिंग बूथ के लिए 16 टेबुल में काउंटिंग होगी, जिसकी गिनती 21 राउंड होगी.
जुगसलाई में सबसे अधिक 381 पोलिंग स्टेशन है, जिसमें वोटिंग की गिनती 20 टेबुल पर होगी, जिसमें 20 राउंड की गिनती होगी.
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में 303 पोलिंग स्टेशन है, जिसमें से 15 काउंटिंग टेबुल है, जिसमें 21 राउंड काउंटिंग होगी.
जमशेदपुर पश्चिम में 348 पोलिंग स्टेशन थे, जिसके वोटिंग की गिनती के लिए 16 काउंटिंग टेबुल होंगे, जिसमें कुल 22 राउंड गिनती होगी.
सबसे अधिक राउंड की गिनती जमशेदपुर पश्चिम में जबकि बहरागोड़ा में सबसे कम 19 राउंड में ही गिनती पूरी होगी. पोस्टल बैलेट की काउंटिंग सभी विधानसभा क्षेत्र में 7 राउंड में होगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।