उदितवाणी, रांची : क्या आप 23 नवंबर को रांची आ रहे हैं? विधानसभा चुनाव-2024 के प्रथम और द्वितीय चरण में हुए मतदान की मतगणना के चलते रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं. मतगणना कृषि उत्पादन बाजार समिति, पंडरा स्थित ब्रज गृह में होगी. प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भारी भीड़ के कारण शहर में यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए कई पाबंदियां लगाई गई हैं.
क्यों हो रहे हैं बदलाव?
मतगणना के दिन प्रत्याशियों के विजय जुलूस और बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही की संभावना है. प्रशासन ने स्थिति को संभालने और ट्रैफिक जाम से बचने के लिए इन बदलावों की घोषणा की है.
ट्रैफिक के नए नियम
सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक:
- पिस्का मोड़ से तिलता चौक रिंग रोड के बीच छोटे मालवाहक, ऑटो, ई-रिक्शा और बसों का प्रवेश व परिचालन पूरी तरह वर्जित रहेगा.
दोपहर 2 बजे से रात 9 बजे तक:
- रांची शहर में छोटे और बड़े मालवाहक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
वैकल्पिक मार्ग:
- पिस्का मोड़ से पंडरा या काठीटांड़ जाने वाले वाहन:
पिस्का मोड़ से बाएं मुड़कर कटहल मोड़ के रास्ते अपने गंतव्य तक जा सकते हैं. - तिलता चौक से पिस्का मोड़ की ओर आने वाले वाहन:
तिलता चौक से बाएं या दाएं मुड़कर रिंग रोड का उपयोग करें.
न्यू मार्केट और पिस्का मोड़ मार्ग:
- न्यू मार्केट चौक से पिस्का मोड़ और पिस्का मोड़ से तिलता चौक रिंग रोड के बीच के मार्ग का उपयोग शहर में प्रवेश और बाहर जाने के लिए कम करें.
विजय जुलूस के दौरान संभावित रूट डायवर्जन
जरूरत पड़ने पर विजय जुलूस के दौरान कुछ मार्ग अस्थायी रूप से बंद या डायवर्ट किए जा सकते हैं.
कैसे करें प्लानिंग?
अगर आप रांची आने की योजना बना रहे हैं, तो इन बदलावों को ध्यान में रखते हुए अपने यात्रा कार्यक्रम में बदलाव करें. वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और शहर में भीड़-भाड़ से बचने की कोशिश करें.
क्या आप तैयार हैं इन बदलावों के लिए?
क्या प्रशासन के ये बदलाव ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रख पाएंगे? विजय जुलूस के दौरान ट्रैफिक जाम से बचने के लिए आपकी क्या रणनीति होगी?
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।