उदितवाणी, नई दिल्ली: वॉट्सऐप यूजर्स के लिए एक और शानदार फीचर लॉन्च किया गया है, जो चैटिंग अनुभव को और भी आसान बना देगा.
अब, वॉट्सऐप पर भेजे गए वॉइस मैसेज को टेक्स्ट में बदलने का फीचर ‘वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट’ के नाम से उपलब्ध होगा. यह नया फीचर यूजर्स को वॉइस मैसेज को बिना सुनें पढ़ने का मौका देगा, जिससे उनका समय भी बचेगा और वे बिना रुके अपनी चैटिंग जारी रख सकते हैं.
कैसे करेगा यह फीचर काम?
यह फीचर यूजर्स के लिए कुछ सप्ताह में दुनिया भर में उपलब्ध होगा. पहले यह कुछ प्रमुख भाषाओं में उपलब्ध होगा और बाद में इसे अन्य भाषाओं में भी रोलआउट किया जाएगा.
इसे एक्टिवेट करने के लिए, यूजर को सबसे पहले वॉट्सऐप ऐप खोलना होगा, फिर सेटिंग्स और चैट्स सेक्शन में जाकर वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट ऑप्शन को एक्टिवेट करना होगा. इसके बाद, यूजर किसी भी वॉइस मैसेज को प्रेस कर के ट्रांसक्रिप्ट का विकल्प चुन सकते हैं, और वॉइस नोट का टेक्स्ट रूप तैयार हो जाएगा.
वॉट्सऐप के अन्य हालिया फीचर्स:
वॉट्सऐप ने हाल ही में एक और फीचर पेश किया था—मैसेज ड्राफ्ट. यह फीचर उन यूजर्स के लिए है जो कभी-कभी अधूरे संदेश को भेजना भूल जाते हैं. अब, इस ड्राफ्ट फीचर के जरिए वे अधूरे संदेशों को चैट लिस्ट में ऊपर देख सकते हैं और उन्हें पूरा करके भेज सकते हैं.
कंपनी का दावा:
वॉट्सऐप ने कहा है कि यह फीचर यूजर्स के लिए सुविधा जनक होगा क्योंकि वे अपनी चैटिंग के दौरान अन्य काम भी कर सकते हैं, और महत्वपूर्ण वॉइस मैसेज को बिना इंटरप्ट किए पढ़ सकेंगे. साथ ही, यह फीचर इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि यूजर को अपनी बातचीत में कोई भी विघ्न नहीं आएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।