उदितवाणी, बहरागोड़ा : बहरागोड़ा विधानसभा सीट पर इस बार भाजपा के डॉ दिनेशानंद गोस्वामी और झामुमो के समीर मोहंती के बीच सीधा व कड़ा मुकाबला है. अब सबकी नजरें मतगणना पर टिकी हैं. जानकारों का कहना है कि चाकुलिया के बूथों की ईवीएम खुलते ही रुझानों का पता चल जाएगा.
चाकुलिया से शुरू होगी मतगणना
बहरागोड़ा सीट की मतगणना चाकुलिया प्रखंड की ईवीएम से होगी. यहां बूथ नंबर 1 से बूथ नंबर 109 तक की काउंटिंग से ही पूरे विधानसभा क्षेत्र के रुझान पता चल जाएगा. जानकार बताते है कि चाकुलिया व गुड़ाबांधा में झामुमो तो बहरागोड़ा में भाजपा की पकड़ मजबूत है.
किस प्रखंड में कितने बूथ
चाकुलिया प्रखंड में 1 से लेकर 109 नंबर तक.
गुड़ाबांधा प्रखंड में 110 से 129 नंबर तक.
बहरागोड़ा प्रखंड में 130 से 264 नंबर तक बूथ
बदलाव का रहता आया ट्रेंड़
इस सीट को लेकर एक परंपरा सी रही है कि झारखंड बनने के बाद जितने विधानसभा चुनाव हुए, एक बार भी कोई लगातार दूसरी बार विधायक नहीं बना. ऐसे में सबकी नजरें इसी बात पर टिकी हैं कि इस बार क्या होगा? 2005 में यहां से भाजपा से डॉ दिनेश षाड़ंगी जीते. फिर झामुमो से विद्युत वरण महतो विधायक बने 2009 में. 2014 में झामुमो कुणाल षाड़ंगी जीते. यह बात अलग है कि बाद में वे भाजपा में शामिल हो गए. 2019 में झामुमो से समीर मोहंती जीते. पिछले चार विधानसभा चुनाव में मतदाता इसी ट्रेंड पर विधायक चुनते आ रहे हैं.
क्या बनी रहेगी परंपरा या होगा नया
अब देखना है कि यहां के मतदाता दोबारा झामुमो के समीर मोहंती को मौका देते हैं ंया फिर बदलाव की परंपरा को जारी रखते हुए भाजपा के डॉ दिनेशानंद गोस्वामी को अपना विधायक चुनते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।