उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिमी व जमशेदपुर पूर्वी सीटों की तरह इस बार जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के एग्जिट पोल में किसी को भी स्पष्ट तौर पर जीत हार का सेहरा नहीं पहनाया गया है. अब लोगों की नजरें शनिवार को होनेवाली मतगणना पर टिक गयी है. अब जानकार इस बात पर दिमाग लगा रहे किस क्षेत्र ही काउंटिंग से कैसे बदलेगी तस्वीर,23 नवंबर को मतगणना वाले दिन सभी को जुगसलाई शहरी क्षेत्र के बूथों की ईवीएम खुलने का इंतजार रहेगा क्योंकि इन्हीं बूथों से दिखने लगेगी जीत-हार की तस्वीर.
156 से 194 नंबर बूथ की ईवीएम खुलने से दिखने लगेगी दलों की स्थिति
जुगसलाई विधानसभा सीट का आधा से कुछ ज्यादा हिस्सा ग्रामीण इलाको में पड़ता है. वहीं लगभग 40 प्रतिशत क्षेत्र शहरी है जो जुगसलई नगर परिषद, गोविंदपुर, बमामाइंस, घोड़ाबांधा क्षेत्र में आते हैं, जुगसलाई शहरी क्षेत्र में बूथ 156 से लेकर 194 तक हैं जहां इस बार लगभग 26575 मत पड़़े हैं. वहीं गोविंदपुर. बर्मामाइंस, घोड़ाबांधा जैसे सेमी अर्बन क्षेत्र के बूथ नंबर 195 से लेकर 336 तक लगभग 90 हजार मत पड़े हैं. इन्हीं दो इलाकों के बूथों की ईवीएम खुलने का सभी को बेसब्री से इंतजार रहेगा.
किस क्षेत्र में कितने मत पड़े
2 बूथ नंबर 1 से 155 तक (पटमदा व बोड़ाम का ग्रामीण क्षेत्र), मत पड़े 100878 (एक लाख आठ सौ इकहतर) (83.76 प्रतिशत)
2 बूथ नंबर 156 से 194 (जुगसलाई नगर परिषद का शहरी क्षेत्र) मत पड़े 26575 (58.20 प्रतिशत)
2 बूथ नंबर 195 से 336 (गोविंदपुर, बर्मामाइंस, घोड़ाबांधा का अर्धशहरी क्षेत्र) मत पड़े 90327 (61.59 प्रतिशत)
2 बूथ नंबर 337 से 381 (एनएच 33 के किनारे बसे गांव) मत पड़े 31828 (78.62 प्रतिशत)
2 जुगसलाई विधानसभा 2024 केे चुनाव में पड़े कुल मत 249608 (70.62 प्रतिशत)
शहरी व युवा वोटर्स निभाएंगे निर्णायक भूमिका
पिछले 2019 के विधानसभा चुनाव की तरह इस चुनाव में भी यहां त्रिकोणीय मुकाबला होता दिखाई पड़ रहा है. केवल अंतर यह है कि पिछली बार झामुमो, भाजपा और आजसू के बीच मुख्य मुकाबला हुआ था तो इस बार झामुमो, आजसू और जेएलकेएम के बीच मुख्य संषर्ष है. भाजपा का आजसू के गठबंधन है. इसलिए इस बार भाजपा का प्रत्याशी नहीं है. 2019 के तुनाव की तुलना में इस बार लगभग 33 हजार ज्यादा मत पड़े हैं. बताया जा रहा है कि इनमें से ज्यादा मत युवा मतदाताओं के हैं.
जेएलकेएम की मजबूत उपस्थिति
पहली बार चुनाव लड़ रहे जेएलकेएम ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करायी है, पिछले विधानसभा चुनाव में झामुमो को 88581 मत प्राप्त हुए थे. वही दूसरे नंबर पर रहे भाजपा के मुचीराम बाउरी को 66647 मत और तीसरे नंबर पर रहे आजसू के रामचंद्र सहिस को 46779 मत प्राप्त हुए थे. अब देखने वाली बात यह होगी कि भाजपा को मिले लगभग 66 हजार मत किस हद तक आजसू ले पाने में सफल हो रहा है.,क्योंकि जानकारों की मानें तो पिछली बार भाजपा को मिले लगभग 66 हजार मतों में इस बार जेएलकेएम ने बड़ी सेंधमारी की है. इसका सीधा फायदा झामुमो के प्रत्याशी मंगल कालिंदी को होगा.
2019 में किसको मिले कितने मत
2 चुनाव में पड़े कुल मत 216316
2 झामुमो के मंगल कालिंदी : 88,581 मत 40.95 प्रतिशत
2 भाजपा के मुचीराम बाउरी : 66,647 मत 30.18 प्रतिशत
2 आजसू के रामचंद्र सहिस : 46,779 मत 21.63 प्रतिशत
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।