22 नवंबर तक का अंतिम मौका
उदितवाणी, रांची : रांची पुलिस ने 160 लाइसेंसी हथियारों के लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की है. उपायुक्त (DC) ने निर्देश जारी कर इन सभी लाइसेंसधारकों को 22 नवंबर तक जवाब दाखिल करने का अंतिम मौका दिया है. अगर संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो इन सभी हथियारों के लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे.
क्या है मामला?
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन ने लाइसेंसी हथियारधारकों को निर्देश दिया था कि वे अपने हथियार 21 अक्टूबर तक संबंधित थाने या शस्त्र विक्रेताओं के पास जमा करें. इसके बावजूद रांची के 160 लाइसेंसधारकों ने न तो हथियार जमा किए और न ही इसका कोई ठोस कारण बताया.
पहले भी जारी हो चुका है नोटिस
पुलिस द्वारा इन लाइसेंसधारकों को पहले भी स्पष्टीकरण के लिए नोटिस भेजा गया था. बावजूद इसके, इन लोगों ने हथियार जमा नहीं कराए. अब SSP कार्यालय ने इन लाइसेंसों को रद्द करने की सिफारिश DC को भेज दी है.
किन्हें मिलती है छूट?
हथियार जमा कराने के आदेश के तहत केवल आवश्यक मामलों में छूट दी जाती है. छूट पाने वालों में बैंक गार्ड, पेट्रोल पंप कर्मी और बड़े व्यापारी शामिल हैं, जिनके पास सुरक्षा कारणों से हथियार रखना जरूरी होता है. इनके लिए उपायुक्त की अध्यक्षता में एक स्क्रीनिंग कमेटी बनाई जाती है.
रांची में कितने लाइसेंसी हथियार?
रांची जिले में लगभग 3500 लाइसेंसी हथियार हैं. चुनाव की घोषणा के बाद उपायुक्त वरुण रंजन ने सभी लाइसेंसधारकों को हथियारों का सत्यापन कराकर उन्हें जमा करने का आदेश दिया था. सत्यापन प्रक्रिया संबंधित थाना में पूरी की जानी थी.
आगे क्या होगा?
अब सवाल यह उठता है कि जिन 160 लोगों ने हथियार जमा नहीं किए, क्या उनके लाइसेंस रद्द होने के बाद कोई वैकल्पिक कार्रवाई होगी? क्या प्रशासन ऐसी स्थिति में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करेगा? इस मामले पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं.
Related
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।