रफ्तार बनी हादसे की वजह
उदित वाणी, लातेहर: लातेहर जिले के महुआडांड़ से मकई लादकर बंगाल जा रही एक ट्रक गुरुवार रात लगभग 10 बजे बारेसांढ़ थाना क्षेत्र की द्वारसेनी घाटी में पलट गई. ट्रक में 35 टन मकई भरा हुआ था. स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक तेज गति में था, और चालक तीखे मोड़ पर वाहन का संतुलन खो बैठा. ट्रक अनियंत्रित होकर पहले एक पेड़ से टकराया और फिर घाटी में पलट गया.
चालक को मामूली चोट, ट्रक क्षतिग्रस्त
दुर्घटना में चालक को हल्की चोटें आई हैं, लेकिन ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया. मकई घाटी में चारों ओर बिखर गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
सड़क सुरक्षा पर उठ रहे सवाल
ग्रामीणों का कहना है कि द्वारसेनी घाटी में तीखे मोड़ों के कारण इस तरह की दुर्घटनाएं आम हो गई हैं. सड़क पर संकेतकों और सुरक्षा उपायों की कमी के चलते वाहन चालकों को समय पर मोड़ का अंदाजा नहीं लग पाता, जिससे दुर्घटनाएं होती हैं.
क्या इसे रोका जा सकता है?
द्वारसेनी घाटी जैसे क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाए जाने चाहिए? संकेतक और सुरक्षा उपायों की कमी आखिर कब दूर होगी? इन सवालों पर ध्यान देना जरूरी है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को टाला जा सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।