उदित वाणी, जमशेदपुर: लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर ने आदर्श सेवा संस्था के पालना घर में बाल दिवस मनाया, जहां जरूरतमंद महिलाएं अपने बच्चों को रखकर काम पर जाती हैं. इस अवसर पर लायंस क्लब के सदस्यों ने बच्चों को चॉकलेट, बिस्किट, कॉपी, और कपड़े दिए.
इस कार्यक्रम का आयोजन लायंस क्लब के सचिव माहरुख मेहता की देखरेख में हुआ. लायंस क्लब के कई सदस्य, जिनमें स्तोता दासगुप्ता, केटी मालेगांवाला, केटी भाथेना, पूरबी घोष, सहदेव प्रसाद, उर्मिला प्रसाद, इंद्राणी बंद्योपाध्याय, प्रदीप बंध्योपाध्याय, डॉक्टर रघुमनी, और डॉक्टर ए के शर्मा उपस्थित थे.
लायंस क्लब के लिए यह एक परमानेंट प्रोजेक्ट है, जिसका उद्देश्य जरूरतमंद बच्चों की मदद करना है. इस पालना घर में कई एनजीओ भी मदद करते हैं.
इस अवसर पर लायंस क्लब के सदस्यों ने बच्चों के साथ खेल-कूद और गतिविधियों में भाग लिया, जिससे बच्चों के चेहरों पर मुस्कान आई. यह कार्यक्रम लायंस क्लब की सामाजिक जिम्मेदारी को दर्शाता है और जरूरतमंद बच्चों की मदद करने के लिए उनकी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।