उदितवाणी, जमशेदपुर: सिखों के दसवें गुरु, साहिब-ए-कमाल श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का 358वां प्रकाश पर्व 6 जनवरी 2025 को श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया जाएगा. इस अवसर पर टेल्को गुरुद्वारा साहिब से भव्य नगर कीर्तन (शोभायात्रा) निकाली जाएगी.
नगर कीर्तन का रूट और समय
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) ने गुरुवार को आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि नगर कीर्तन सुबह 11:30 बजे टेल्को गुरुद्वारा से प्रारंभ होगा. यह टाटा मोटर्स मेन गेट, नीलडीह गोलचक्कर, तार कंपनी, टिनप्लेट, गोलमुरी, आर डी टाटा गोलचक्कर और कालीमाटी रोड होते हुए शाम 5 बजे साकची गुरुद्वारा साहिब में संपन्न होगा.
संगत के लिए अपील
सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि गुरु महाराज की पालकी साहिब के स्वागत के लिए बसंती (केसरी) या नीली दस्तार (पगड़ी) और ओढ़नी धारण करें. उन्होंने कहा कि यह आयोजन गुरु साहिब के सम्मान और एकता का प्रतीक है, और इसमें सभी की सक्रिय भागीदारी जरूरी है.
संगत के साथ-साथ सभी गुरुद्वारा कमिटियों और अन्य संस्थाओं से भी अपील की गई है कि वे केवल दर्शक न बनें, बल्कि बड़ी संख्या में नगर कीर्तन में शामिल होकर गुरु महाराज को सम्मान अर्पित करें.
गुरुद्वारों में विशेष आयोजन
नगर कीर्तन के दौरान सभी गुरुद्वारों में शब्द-कीर्तन के विशेष दीवान का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा, शहर के विभिन्न गुरुद्वारों में अटूट लंगर की व्यवस्था की जाएगी. सीजीपीसी ने संबंधित गुरुद्वारा कमिटियों से आग्रह किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पालकी साहिब के स्वागत के लिए सजावटी तोरण द्वार लगाएं.
ट्रैफिक प्रबंधन की जिम्मेदारी
नगर कीर्तन के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था का प्रबंधन सेंट्रल सिंह नौजवान सभा द्वारा किया जाएगा.
बैठक में शामिल सदस्य
गुरुवार को हुई बैठक में प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, वरीय उपाध्यक्ष निशांन सिंह, चंचल सिंह, कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी सहित सभी गुरुद्वारा कमिटियों और संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए.
शोभायात्रा की भव्यता
गुरु महाराज की पालकी साहिब की रवानगी टेल्को गुरुद्वारा से भव्य रूप से होगी. आयोजन को लेकर पूरे क्षेत्र में उल्लास का माहौल रहेगा.
क्या आप इस भव्य आयोजन का हिस्सा बनेंगे?
गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती पर निकाले जाने वाले नगर कीर्तन का हिस्सा बनकर इस पवित्र अवसर को और भी यादगार बनाएं गुरु गोबिंद सिंह जयंती पर भव्य नगर कीर्तन: क्या आप तैयार हैं स्वागत के लिए?
उदितवाणी, जमशेदपुर, 21 नवंबर, 2024
सिखों के दसवें गुरु, साहिब-ए-कमाल श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का 358वां प्रकाश पर्व 6 जनवरी 2025 को श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया जाएगा. इस अवसर पर टेल्को गुरुद्वारा साहिब से भव्य नगर कीर्तन (शोभायात्रा) निकाली जाएगी.
नगर कीर्तन का रूट और समय
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) ने गुरुवार को आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि नगर कीर्तन सुबह 11:30 बजे टेल्को गुरुद्वारा से प्रारंभ होगा. यह टाटा मोटर्स मेन गेट, नीलडीह गोलचक्कर, तार कंपनी, टिनप्लेट, गोलमुरी, आर डी टाटा गोलचक्कर और कालीमाटी रोड होते हुए शाम 5 बजे साकची गुरुद्वारा साहिब में संपन्न होगा.
संगत के लिए अपील
सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि गुरु महाराज की पालकी साहिब के स्वागत के लिए बसंती (केसरी) या नीली दस्तार (पगड़ी) और ओढ़नी धारण करें. उन्होंने कहा कि यह आयोजन गुरु साहिब के सम्मान और एकता का प्रतीक है, और इसमें सभी की सक्रिय भागीदारी जरूरी है.
संगत के साथ-साथ सभी गुरुद्वारा कमिटियों और अन्य संस्थाओं से भी अपील की गई है कि वे केवल दर्शक न बनें, बल्कि बड़ी संख्या में नगर कीर्तन में शामिल होकर गुरु महाराज को सम्मान अर्पित करें.
गुरुद्वारों में विशेष आयोजन
नगर कीर्तन के दौरान सभी गुरुद्वारों में शब्द-कीर्तन के विशेष दीवान का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा, शहर के विभिन्न गुरुद्वारों में अटूट लंगर की व्यवस्था की जाएगी. सीजीपीसी ने संबंधित गुरुद्वारा कमिटियों से आग्रह किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पालकी साहिब के स्वागत के लिए सजावटी तोरण द्वार लगाएं.
ट्रैफिक प्रबंधन की जिम्मेदारी
नगर कीर्तन के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था का प्रबंधन सेंट्रल सिंह नौजवान सभा द्वारा किया जाएगा.
बैठक में शामिल सदस्य
गुरुवार को हुई बैठक में प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, वरीय उपाध्यक्ष निशांन सिंह, चंचल सिंह, कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी सहित सभी गुरुद्वारा कमिटियों और संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए.
शोभायात्रा की भव्यता
गुरु महाराज की पालकी साहिब की रवानगी टेल्को गुरुद्वारा से भव्य रूप से होगी. आयोजन को लेकर पूरे क्षेत्र में उल्लास का माहौल रहेगा.
क्या आप इस भव्य आयोजन का हिस्सा बनेंगे?
गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती पर निकाले जाने वाले नगर कीर्तन का हिस्सा बनकर इस पवित्र अवसर को और भी यादगार बनाएं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।