उदितवाणी, जमशेदपुर: झारखण्ड में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके है. 23 नवंबर की सुबह 7 बजे से पोस्टल बैलेट और 8 बजे से ईवीएम की काउंटिंग शुरू होगी.
पूर्वी सिंहभूम जिला के 6 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना शनिवार को कॉपरेटिव कॉलेज परिसर, जमशेदपुर में होगी.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल और वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने 23 नवंबर 2024 को होने वाले मतगणना दिवस को लेकर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों के साथ कॉपरेटिव कॉलेज परिसर में ब्रीफिंग की.
प्रवेश पर सख्ती: बिना पास नहीं होगी एंट्री
प्रत्येक दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि बिना वैध प्रवेश पत्र के किसी भी व्यक्ति को मतगणना हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
- मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और ज्वलनशील पदार्थ ले जाने पर सख्त प्रतिबंध रहेगा.
- यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पास धारक ही मतगणना केंद्र में प्रवेश करें और परिसर में भीड़-भाड़ न हो.
टीमवर्क और गोपनीयता पर जोर
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी और कर्मी एक टीम की तरह काम करेंगे.
- शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतगणना के लिए विधि व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता होगी.
- किसी भी परिस्थिति में ईवीएम डिस्प्ले का फोटो लेना या वीडियो रिकॉर्डिंग करना सख्त वर्जित रहेगा ताकि गोपनीयता भंग न हो.
स्वास्थ्य और आपातकालीन सेवाओं की तैयारी
सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि मतगणना स्थल पर चिकित्सा शिविर, चिकित्सकीय दल और एंबुलेंस सुबह 5 बजे से तैनात रहें.
- अग्निशमन विभाग को अग्निशमन वाहन और दस्ते तैयार रखने के आदेश दिए गए हैं.
- सहायक आयुक्त उत्पाद को सभी शराब दुकानों को बंद कराने का निर्देश दिया गया है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मतगणना दिवस पर सुरक्षा चाक-चौबंद होगी.
- सभी दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी अलर्ट मोड में रहेंगे.
- दंगा निरोधी दस्ते, वज्रवाहन, बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट, लाठी और अन्य सुरक्षा उपकरणों के साथ क्यूआरटी (त्वरित प्रतिक्रिया टीम) को तैनात किया जाएगा.
- सभी थाना प्रभारी को अपने क्षेत्रों में सघन पेट्रोलिंग करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।