उदित वाणी, जमशेदपुर: इन दिनों राज्य में पंचायत चुनाव के द्वारा गांव की सरकार चुनने का काम चल रहा है गांव की सरकार चुनने मं पुरुषों से ज्यादा महिलाएं सक्रिय हैं. दुसरे चरण के मतदान की बात करें तो इस चरण में कुल 2,56,377 मतदाता में 1,94,128 ने हिस्सा लिया. इनमें पुरुष वोटरों की संख्या 95,920 जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 98,207 रही. एक मतदाता थर्ड जेंडर का है. प्रतिशत में देखें तो पुरुष मतदाता 74.43 जबकि महिला वोटर की संख्या 77.02 प्रतिशत रही. इससे पूर्व पहले चरण में भी पुरुषों की तुलना में करीब चार हजार अधिक महिलाओं ने वोट डाले थे. दूसरे चरण के चुनाव में कुल 648 बूथों पर वोट डाले गये हैं. इनमें चाकुलिया प्रखंड की 218, बहरागोड़ा की 306 जबकि धालभूमगढ़ प्रखंड के 124 बूथ शामिल हैं. पहले और दुसरे चरण के वोटिंग ट्रेंड पर नजर डाले तो स्पष्ट है कि पंचायत चुनाव में आधी आबादी महिला ज्यादा सक्रिय हैं. उम्मीद की जा रही है कि तीसरे और चौथ चरण में भी महिलाएं पुरुषों की तुलना में मतदान केंद्रों में ज्यादा पहुंचेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।