उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा समूह की रियल एस्टेट कंपनी, टाटा रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर ने वित्त वर्ष 2021-22 में पिछले साल की तुलना में 30 फीसदी से अधिक की राजस्व वृद्धि दर्ज की है.कंपनी ने कहा है कि डेवलपर ने वर्ष के दौरान विभिन्न क्षेत्रों और शहरों में कुल 1,688 आवासीय संपत्तियां बेची हैं. नए सामान्य और बड़ी जगहों की मांग से प्रेरित हमारी परियोजनाओं ने न केवल अपने लिए एक अलग जगह बनाई है बल्कि हमें तेजी से विकास हासिल करने में भी सक्षम बनाया है. टाटा रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के एमडी और सीईओ संजय दत्त ने कहा कि अब हम पूरे देश में आक्रामक रूप से अपने बिजनेस का विस्तार कर रहे हैं. कंपनी के बड़े आकार के अपार्टमेंट की मांग तेजी से बढी है. यह बढ़ोतरी कसौली, हिमाचल प्रदेश और केरल जैसे पर्यटन स्थलों में देखी जा रही है. कंपनी ने कहा कि इस वर्ष के दौरान यूरेका पार्क, प्रिमंती, सेरेन, 88 ईस्ट और प्रोमोट सहित डेवलपर की परियोजनाएं सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली आवासीय संपत्तियों में से थीं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।