उदित वाणी, लातेहार: झारखंड के लातेहार जिले में प्रतिबंधित संगठन झारखंड प्रस्तुति कमिटी (जेपीसी) के उग्रवादियों ने मंगलवार रात एक बड़ी घटना को अंजाम दिया. हेरहंज इलाके में उग्रवादियों ने कोयला ढोने में लगे पांच हाईवा वाहनों को आग के हवाले कर दिया और चालकों से मारपीट की. इस घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है.
लेवी वसूली के लिए की गई वारदात
बताया जा रहा है कि उग्रवादियों ने यह कार्रवाई लेवी (रंगदारी) की रकम वसूलने के लिए की. ये वाहन डीवीसी के तहत संचालित तुबेद माइंस से कोयला ले जा रहे थे. जेपीसी ने घटनास्थल पर पर्चा छोड़कर इस वारदात की जिम्मेदारी ली है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
फायरिंग कर बनाया दहशत का माहौल
घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कोयला लेकर लौट रहे हाईवा चालकों को लगभग 15-20 उग्रवादियों ने घेर लिया. उन्होंने इलाके में दहशत फैलाने के लिए 15 से 20 राउंड फायरिंग की. इसके बाद चालकों को वाहनों से उतारकर उन पर हमला किया और फिर हाईवा में आग लगा दी.
सूचना मिलने पर हेरहंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कई गोलियों के खोखे बरामद किए. पुलिस का कहना है कि लेवी की वसूली के लिए ही इस घटना को अंजाम दिया गया है.
उग्रवादी घटनाओं में बढ़ोतरी
लातेहार और आसपास के इलाकों में हाल के दिनों में उग्रवादी घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. यह घटना चुनावी माहौल के बीच सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है.
विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण जारी
इसी बीच झारखंड में विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक 31.37 फीसदी मतदान हो चुका है.
इस चरण में मतदान प्रक्रिया की सुरक्षा के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 585 कंपनियां, झारखंड सशस्त्र बल (जैप) की 60 कंपनियां, और 30,000 जिला बल और होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं.
528 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं और उनकी किस्मत का फैसला 1 करोड़ 23 लाख से अधिक मतदाता करेंगे. चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।