उदित वाणी जमशेदपुर: न्युवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेड, भारत के पांचवें सबसे बड़े सीमेंट समूह ने असंगठित चिनाई क्षेत्र के श्रमिकों को सशक्त बनाने के लिए अपनी सीएसआर पहल के तहत ‘न्युवो मेसन-एक चिनाई कौशल विकास कार्यक्रम‘ शुरू किया हैं.
कंपनी के जोजोबेरा सीमेंट प्लांट के आसपास के गांवों से 25 प्रतिभागियों के बैच का चयन किया गया है, जो इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत कौशल अर्जित करेंगे. इस कार्यक्रम का उद्घाटन न्युवोको के ईस्टर्न रीजन के हेड, मैन्युफैक्चरिंग राघवेंद्र राव जहागीरदार, हेड एचआर सुहैल खान, क्लस्टर हेड सीएसआर अपूर्व चौधरी और स्टोर हेड प्रमोद कुमार पांडे ने मेसन प्रशिक्षुओं और स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति में किया. इस अवसर पर राघवेंद्र राव जहागीरदार ने कहा कि यह पहल न केवल तकनीकी कौशल को बढ़ावा देती है बल्कि असंगठित क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करती है.
प्रतिभागियों को मिलने वाला प्रमाणपत्र उनके कौशल और रोजगार क्षमता को मजबूत करेगा. हमारा उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाकर उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाना है.
कार्यक्रम में राजमिस्त्रियों को उन्नत निर्माण तकनीकों की जानकारी दी गई, जिससे वे आधुनिक कंस्ट्रक्शन सेक्टर की आवश्यकताओं को पूरा कर सकें.
मालूम हो कि यह पहल वित्त वर्ष 2022-23 में शुरू की गई थी और अब झारखंड सहित राजस्थान, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, हरियाणा आदि कई राज्यों में विस्तार पा चुकी है. कार्यक्रम के तहत महिलाओं सहित 500 से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है, जिससे उनकी आय में वृद्धि हुई और वे समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।