बन्ना गुप्ता व सरयू राय के खेमे में चल रहा आकलन, हर बूथ का हो रहा पोस्टमार्टम
AIMIM, विकास सिंह व शंभू चौधरी को मिलने वाले वोट से भी प्रभावित हो सकता नतीजा
उदित वाणी जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव के पहले फेज में जमशेदपुर पश्चिमी सीट पर भी मतदान हो चुका है. जिले की सभी छह सीटों में सबसे दिलचस्प मुकाबला इसी क्षेत्र में देखने को मिल रहा है.
कांग्रेस के बन्ना गुप्ता व जदयू के सरयू राय के बीच लड़ाई इस कदर कांटे की मानी जा रही कि सियासी पंडित भी कुछ कह पाने में संकोच करते दिख रहे हैं. सभी इसी बात को लेकर आकलन या मंथन कर रहे कि कदमा, सोनारी व मानगो में बंपर वोटिंग से किसे फायदा होगा?
मुस्लिम मतदाताओं का वोट बंटा या नहीं? निर्दलीय विकास सिंह और शंभू चौधरी कितना वोट लाते हैं? ये सभी बातें इस बार के चुनाव परिणाम को प्रभावित कर सकती हैं. यही कारण है कि इस बार कोई भी स्पष्ट आकलन नहीं कर पा रहा है.
आइए जानते है कि पश्चिमी में कहां कितना प्रतिशत मतदान हुआ और वहां किसकी पकड़ ज्यादा दिख रही?
सोनारी क्षेत्र: कुल मतदाता 64865, पड़े मत 38160, प्रतिशत 58.83 (बन्ना व सरयू की अच्छी पकड़, विकास सिंह और शंभू चौधरी को भी मिलेंगे कुछ मत)
कदमा क्षेत्र: कुल मतदाता 77534, पड़े मत 44778, प्रतिशत 57.75, (बन्ना और सरयू की अच्छी पकड़)
बिष्टुपुर क्षेत्र: कुल मतदाता 34696, पड़े मत 19259, प्रतिशत 55.51 (मुल्लिम बहुल क्षेत्र होने के कारण बन्ना को होगा फायदा)
साकची क्षेत्र: कुल मतदाता 13274, पड़े मत 5839, प्रतिशत 43.99 (बन्ना व सरयू को बराबर मत मिलने की संभावना)
मानगो डिमना रोड: कुल मतदाता 83337, पड़े मत 47745, प्रतिशत 57.29 (हिंदू बहुल क्षेत्र होने के कारण सरयू राय को मिलेगा फायदा)
मानगो उलीडीह क्षेत्र: कुल मतदाता 37410, पड़े मत 22192, प्रतिशत 59.32 प्रतिशत (आदिवासी व क्रिश्चियन बहुल क्षेत्र होने के कारण बन्ना को बढ़त मिलने की संभावना).
मानगो आजाद नगर क्षेत्र: कुल मतदाता 75,872, पड़े मत 41910, प्रतिशत 55.24 (मुस्लिम बहुल क्षेत्र होने के कारण बन्ना को यहां से मिलेगी बढ़त)
70 प्रतिशत से अधिक मतदान वाले बूथ
रिवरव्यू इंग्लिश स्कूल, न्यू रानीकुदर, कदमा, जमशेदपुर (पश्चिम भाग) आरवीएस इंग्लिश स्कूल, डिमना रोड (कमरा संख्या-3) आरएमएस हाई स्कूल सोनारी (पश्चिम भाग) जमशेदपुर हाई स्कूल, ठेकेदार क्षेत्र बिष्टुपुर (पूर्व मध्य भाग) ओल्ड सी.पी. समिति मिडिल स्कूल, सोनारी (उत्तर भाग) रिवरव्यू इंग्लिश स्कूल, न्यू रानीकुदर, कदमा, जमशेदपुर (पूर्व भाग) कम्युनिटी सेंटर, सोनारी (गुरुजत संघ डिस्पेंसरी के पास) रिवरव्यू इंग्लिश स्कूल, न्यू रानीकुदर, कदमा, जमशेदपुर (पश्चिम-मध्य भाग) समुदाय भवन (नया), परदेशी पाड़ा, सोनारी वर्डविन फ्रेम एरिया हाई स्कूल कदमा, कमरा संख्या 1 जी.ई.एल. चर्च मिडिल स्कूल, सोनारी जय प्रकाश स्कूल, शंकोसाई रोड संख्या 5 (कमरा संख्या 2) जी.ई.एल. चर्च प्राथमिक स्कूल, गिटिलपी, (कमरा संख्या 2).
नोट : मतदान से जुड़े सभी आंकड़े राजनीतिक दलों द्वारा जुटाए गए तथ्यों पर आधारित हैं. ये चुनाव आयोग के अधिकृत आंकड़े नहीं हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।