उदित वाणी रांची: महाराष्ट्र और झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव 2024 देश के लिए एक अहम मोड़ है, जहां जनता यह तय करेगी कि अगले पांच सालों के लिए इन दोनों राज्यों का नेतृत्व किसके हाथों में होगा.
झारखंड में 81 विधासनभा सीटे हैं. 43 सीटों पर पहले चरण में 13 नवंबर को मतदान चुका है. दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे.
महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा.
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. इससे पहले 20 नवंबर की शाम को अलग-अलग सर्वे एजेंसियों की तरफ से एग्जिट पोल जारी किए जाएंगे.
मतदान पूरा होने के ठीक बाद करीब 6.30 बजे से एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे.
एग्जिट पोल में बताया जाएगा कि महाराष्ट्र और झारखंड में इस बार कौन सी पार्टी किस सीट पर जीत हासिल कर रही है. सीटों के साथ-साथ वोट प्रतिशत, किस सीट पर कौन प्रत्याशी जीत रहा है, ये भी बताया जाएगा.
मालूम हो कि चुनाव आयोग ने 20 नवंबर को शाम 6:30 बजे तक एग्जिट पोल के किसी भी प्रकाशन पर प्रतिबंध लगा रखा है. इसलिए बुधवार 20 नवंबर की शाम 6.30 बजे बाद ही एग्जिट पोल सामने आएंगे.
सभी की निगाहें एग्जिट पोल्स पर टिकी हुई हैं. एग्जिट पोल्स के आंकड़े राजनीतिक विशेषज्ञों और दलों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं. ये चुनाव परिणामों की एक झलक प्रदान करते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।