उदित वाणी, जमशेदपुर : रोटरी फाउंडेशन माह के समापन समारोह में रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ग्रीन को पोलियो फंड और जागरूकता कार्यक्रम में शत-प्रतिशत सहभागिता के लिए सम्मानित किया गया.
जमशेदपुर के एक होटल में आयोजित समारोह में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 के गवर्नर विपिन चाचन और EMG राजीव शर्मा ने रोटरी ग्रीन के सदस्यों को सम्मानित किया.
इस अवसर पर गवर्नर विपिन चाचन और राजीव शर्मा ने रोटरी क्लब द्वारा पोलियो निवारण और जन जागरूकता अभियानों में किए गए उत्कृष्ट प्रयासों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने रोटरी इंटरनेशनल द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा की और सदस्यों को तकनीकी जानकारी से भी अवगत कराया. गवर्नर ने कहा, “रोटरी इंटरनेशनल ने पोलियो को समाप्त करने में अहम भूमिका निभाई है और हम सभी को मिलकर इसे और भी प्रभावी बनाना होगा.”
पोलियो उन्मूलन में रोटरी का योगदान और भविष्य की योजनाएं:
रोटरी इंटरनेशनल और भारत सरकार के संयुक्त प्रयासों से पोलियो उन्मूलन अभियान में सफलता मिली है. पोलियो के टीकाकरण के साथ-साथ, रोटरी द्वारा किए गए जन जागरूकता अभियानों ने लोगों को पोलियो से बचाव के महत्व के बारे में बताया है. रोटरी ग्रीन क्लब के सदस्यों को उनके योगदान के लिए सम्मानित करते हुए, विपिन चाचन और राजीव शर्मा ने आगे आने वाले समय में रोटरी इंटरनेशनल के जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी.
समारोह में रोटरी ग्रीन की अध्यक्ष अनन्या दत्ता, सचिव ममता मिश्रा, कोषाध्यक्ष नानक सिंह सग्गू, डॉ. एकता अग्रवाल, डॉ. केके लाल, अरुण झा, कल्पना भावनाथ, प्रदीप मिश्रा, एकता सतीजा और सौविक साहा सहित कई प्रमुख सदस्य उपस्थित थे. समारोह में रोटरी इंटरनेशनल द्वारा प्रस्तावित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं पर भी चर्चा की गई, जिससे रोटरी ग्रीन के सदस्य भविष्य में इन योजनाओं के तहत समाज के प्रति अपने योगदान को और बढ़ा सकेंगे.
फाउंडेशन सेमिनार में शामिल प्रमुख लोग:
डीजी विपिन चाचन, शिल्पी चाचन, राजीव शर्मा, रोटरी ग्रीन की अध्यक्ष अनन्या दत्ता, सचिव ममता मिश्रा, कोषाध्यक्ष नानक सिंह सग्गू, डॉ. एकता अग्रवाल, डॉ. केके लाल, अरुण झा, कल्पना भावनाथ, प्रदीप मिश्रा, एकता सतीजा और सौविक साहा शामिल थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।