उदित वाणी रांची : लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्र सरकार में मंत्री चिराग पासवान दो दिनों के झारखंड दौरे पर हैं. इस दौरे के दौरान वे झारखंड विधानसभा के दूसरे और अंतिम चरण के चुनाव को लेकर भाजपा के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे.
17 नवंबर को शाम चिराग विशेष विमान से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांची पहुंचे. रात्रि विश्राम के बाद, आज वे जामताड़ा, झरिया, धनबाद और बेरमो विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो और जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे NDA के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे.
चिराग पासवान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बिरेन्द्र प्रधान, भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय और अन्य पार्टी पदाधिकारियों के साथ हेलीकॉप्टर से धनबाद और अन्य स्थानों पर पहुंचेंगे, जहां उन्हें लोजपा रामविलास और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा.
गौरतलब है कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) भाजपा की प्रमुख सहयोगी पार्टी है और चिराग पासवान, जो केंद्र सरकार में मंत्री हैं, प्रधानमंत्री मोदी के करीबी और उनके “हनुमान” के रूप में प्रसिद्ध हैं. चिराग पासवान का झारखंड में खासा असर है, जहां हर सभा में उनकी तरफ उमड़ने वाला जनसैलाब दर्शाता है कि लोग उनसे जुड़ी उम्मीदों से भरपूर हैं.
इस चुनावी दौरे में चिराग पासवान भाजपा और NDA से जामताड़ा की प्रत्याशी सीता सोरेन, झरिया की प्रत्याशी रागिनी सिंह, धनबाद से राज सिन्हा, और बेरमो से रविंद्र पांडेय के पक्ष में वोट की अपील करेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।